शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,830 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 588 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31,401 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 519 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 491 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 25,432 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 210, चंबा में 208, हमीरपुर में 355, कांगड़ा में 757, किन्नौर में 131, कुल्लू में 991, लाहौल स्पीति में 455, मंडी में 1238, शिमला में 1560, सिरमौर में 117, सोलन में 605 और ऊना में 203 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
शुक्रवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस
बिलासपुर में 22, चंबा में 19, हमीरपुर में 33, कांगड़ा में 91, किन्नौर में 0, कुल्लू में 111, लाहौल स्पीति में 49, मंडी में 122, शिमला में 59, सिरमौर में 23, सोलन में 53 और ऊना में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,79,285 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,45,751 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.
पढ़ें: राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार
पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार