शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के बीच पर्यटन कारोबारियों को प्रदेश सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली. 5 जून को सुबह 10 होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद थी, लेकिन मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा की अकस्मात मृत्यु की वजह से कैबिनेट की बैठक टल गई.
इसके बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बैठक में अध्यक्षता हुई. इस बैठक में सिर्फ केवल 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर फैसला किया गया. अन्य बंदिशों को 14 जून की सुबह तक इसी तरह जारी रखने का फैसला लिया गया.
पर्यटन कारोबारियों को नहीं मिली राहत
पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद थी कि आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाने के साथ हिमाचल प्रदेश आने के लिए रजिस्ट्रेशन को में कुछ छूट दी जाएगी, लेकिन पर्यटन के एजेंडा पर बैठक में चर्चा नहीं हुई. प्रदेश सरकार की ओर से बंदिशों में कोई नई रियायत नहीं दी गई है.
भविष्य में राहत की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से राहत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन प्रदेश में अकस्मात ही असाधारण परिस्थिति पैदा हो गई. ऐसे में प्रदेश सरकार पर्यटन कारोबारियों को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी.
उन्होंने कहा कि वह भी इस संकट और दुःख की घड़ी में सरकार पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते. हालांकि आने वाले समय में उन्होंने प्रदेश सरकार से राहत की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो