शिमलाः कोरोना वायरस का खौफ अब आईजीएमसी मरीजों और तीमारदारों में दिखने लगा है. आईजीएमसी में मंडी के युवक की कोरोना से मौत के साथ-साथ मृत युवक की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्प्ताल में हड़कंप सा मच गया है.
गुरुवार को अस्पताल में लोगों में यही चर्चा थी कि आईजीएमसी में कोरोना का मरीज है और संभल कर रहना है. गुरुवार को वैसे तो छुट्टी थी और ओपीडी बंद थी, लेकिन अपातकाल में भी गंभीर मरीज ही आए.
कोरोना के कारण हुई युवक की मौत के बाद आईजीएमसी के लोग सहमे हुए हैं और सोशल डिस्टेंस बना कर एक-दूसरे से बचते हुए चल रहे हैं.
इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सरकाघाट से कोरोना संक्रमित मृतक युवक की मां का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से प्रबंध है और उन्हें अलग रखा जाता है. बाकी मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है. एमएस ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आदेशों का ही पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.
पढ़ेंः बद्दी से घर लौटे दम्पति ने खेतों में टेंट लगाकर खुद को किया होम क्वारंटाइन