शिमला: नए साल में कांग्रेस आक्रामक दिखने की कोशिश में है. इसे देखते हुए कांग्रेस अब अपने नेताओं की जयंती और पुण्य तिथि को बंद कमरे से बाहर निकल कर जनता के बीच मनाने जा रही है. वहीं कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मकसद से सत्ताधारी भाजपा पर भी हमलावर तेवर अपनाएगी. इसकी शुरुआत कांग्रेस भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के निर्वाचन क्षेत्र नाहन से करने जा रही है .
नाहन में कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाने जा रही है. 30 जनवरी को नाहन में होने वाले समारोह के जरिए कांग्रेस संघ विचारधारा वाली भाजपा पर हमला बोलेगी. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत अन्य नेता भी शरीक होंगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. साथ ही कांग्रेस संघ पर भी हमला बोल सकती हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि वे अब अपने नेताओं की जयंती व पुण्यतिथि बंद कमरों में नहीं बल्कि आम लोगों के बीच जा कर मना रही है. इसी को देखते हुए महात्मा गांधी की पुण्यतिथि नाहन में एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा काम परास्त करना है. प्रदेश की जनता को कांग्रेस के वक्त में हुए कार्यों से अवगत करवाना है. साथ ही देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे से की जा रही छेड़छाड़ के बारे में भी लोगों को बताना है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में फिसलन से हो रही वाहनों की टक्कर, चालकों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी