शिमला: लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर 14 अप्रैल, 2019 को 11 बजे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पाइन व्यू होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
कांगड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पवन काजल 14 अप्रैल, 2019 को 11 बजे कांगड़ा के पुराना मटौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
हमीरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर 14 अप्रैल, 2019 सुबह 10:30 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे.
शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल 14 अप्रैल, 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र सोलन में ही मौजूद रहेंगे.
वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा 14 अप्रैल, 2019 को विधायक विक्रमादित्य के साथ शिमला ग्रामीण के निर्वाचन क्षेत्र करसोग में चुनाव प्रचार करेंगे. सुबह 10 बजे पानगणा और 11.30 बजे चुराग में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 3 बजे बगशड़ और 4.30 बजे जसल में उपस्थित रहेंगे. शाम को 6 बजे ततापानी, 7 बजे थाली और शाकरा में बैठक करेंगे.