शिमला: कोरोना के चलते प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है. कोरोना संकट में प्रदेश को आर्थिक स्थिति से उभरने के लिए कांग्रेस ने 40 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंप दी है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिकी को सुदृढ़ करने के सुझाव दिए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हाई पावर कमेटी की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट उन्हें सौंपी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को इस रिपोर्ट का अध्ययन करने का आश्वासन दिया. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश को आर्थिक संकट से उभारने के लिए प्रदेश के विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया था.
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसमें कृषि, पर्यटन, बागवानी समेत अन्य क्षेत्रों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए 40 पन्नों के सुझाव दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रयासों की सराहना करते हुए अधिकारियों से इस रिपोर्ट के अध्ययन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस रिपोर्ट पर काम करती है तो निश्चित रूप से आर्थिक संकट से प्रदेश को उभारा जा सकता है. कोरोना के चलते कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. इसको देखते हुए कांग्रेस ने सरकार को इस संकट से उभारने के लिए कमेटी का गंठन किया जिसमे हर क्षेत्र के विशेषज्ञ को शामिल किया गया था.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 565 तक पहुंच गया है, इनमें से 368 ने कोरोना से जंग जीत ली है.