ठियोग: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर ठियोग में विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. कुलदीप राठौर ने कहा सरकार ठियोग के विकास कार्य की ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते ठियोग बायपास और अस्पताल का निर्माण काम अधर में लटका हुआ है.
राठौर ने कहा कि ठियोग की पूर्व विधायक और मंत्री विद्या स्टोक्स ने कई विकास कार्य किए, लेकिन बीजेपी आज उन्हीं कार्य के नाम पर विकास की बात करती है. इस दौरान राठौर ने ऊपरी शिमला में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर सरकार को कोसते हुए कहा कि सरकार नशे को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों में युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लचर प्रणाली और पुलिस के सुस्त रवैये से नशा बढ़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से भी बात की गई है. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार नशे को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए और इसमें कांग्रेस उनका समर्थन करेगी.
ये भी पढ़ें: डीसी बिलासपुर ने विभागीय अधिकारियों से की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा