शिमला: शिमला के ऐतिहासिक महत्व के सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक को शिमला से मेरठ बदलने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. इस फैसले के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन सौंप कर सेना के इस प्रस्ताव पर तुरंत रोक लगाने की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ऐतिहासिक महत्व की इस कमान से शिमला ही नहीं पूरे प्रदेश की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ये शिमला की एक अलग शान भी है. उन्होंने राज्यपाल ने इस मामले से हस्तक्षेप कर आरट्रैक को यहां से शिफ्ट न करने की मांग की.
राठौर ने कहा कि शिमला से मेरठ हेडक्वार्टर शिफ्ट होने के साथ डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ट्रेनिंग के दफ्तर को भी शिफ्ट किया जाएगा. शिमला स्थित हेडक्वार्टर की निगरानी की जिम्मेदारी एडीजी को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस मामले को प्रमुखता से उठाना चाहिए ताकि शिमला से आरट्रैक को शिफ्ट न किया जाए.
ये भी पढे़ं-पांवटा साहिब-देहरादून NH-7 पर पानी भरने से आवाजाही ठप, तेज बहाव में फंसी जेसीबी