शिमला: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस लगातार इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है. अब कांग्रेस ने देश भर में जय भारत सत्यगृह अभियान शुरू करने के निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. हिमाचल में भी 15 अप्रैल से यह अभियान शुरू हो रहा है.
मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ इस संबंध में बैठक की और 15 से 20 अप्रैल तक सभी जिलों में इस अभियान का आयोजन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस अभियान में शामिल होना अनिवार्य किया गया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों पर देश भर में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत हिमाचल में भी 15 अप्रैल से हर जिले में यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आज देश भर में ऐसा माहौल बन गया है जहां विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और अगर कोई बोलत है तो उसे डराया धमकाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी को लेकर सवाल किए थे, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा उसका जवाब तक नहीं दिया गया और उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया. इसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किए और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दल भी एक मंच पर आए और कांग्रेस के साथ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि देश में आज लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. इसी को देखते हुए अब कांग्रेस ने देश भर में जय भारत सत्याग्रह शुरू करने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर जिले में यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें कांग्रेस नेता और मंत्री शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को गंभीरता से इस कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस अभियान के तहत मोदी सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तर्ज पर शिमला नगर निगम चुनाव के लिए भी गारंटी जारी करेगी कांग्रेस, लोगों से मांगे सुझाव