ETV Bharat / state

कांग्रेस ने DGP संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, निष्पक्षता पर उठाए सवाल - डीजीपी संजय कुंडू

कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रशांत शर्मा ने शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं. संजय कुंडू सीएम जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं. ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ काफी नजदीकियां हैं. वह मतदान को प्रभावित करेंगे.

DGP Sanjay Kundu
DGP संजय कुंडू
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:52 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने अपनी शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं. हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी संजय कुंडू इससे पहले सितंबर 2019 से मई 2020 तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं. ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ काफी नजदीकियां हैं. (DGP Sanjay Kundu)

साथ ही पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए. गुरुवार शाम शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने कहा कि संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उनकी मुख्यमंत्री से नजदीकियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को यह संशय है कि वह मतदान को प्रभावित करेंगे.

कांग्रेस ने DGP संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत.

पढ़ें- 4 नवंबर को यहां गरजेंगे बीजेपी के दिग्गज, नगरोटा बगवां में प्रियंका गांधी की रैली, जानें शेड्यूल

प्रशांत शर्मा ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का अंदेशा होने की वजह से भी चुनाव पर असर पड़ सकता है. ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि रिप्रेजेंटेशन आफ पीपल्स एक्ट, 1951 के सेक्शन 28 ए के तहत चुनाव आयोग कार्रवाई करते हुए संजय कुंडू को प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने अपनी शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं. हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी संजय कुंडू इससे पहले सितंबर 2019 से मई 2020 तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं. ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ काफी नजदीकियां हैं. (DGP Sanjay Kundu)

साथ ही पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए. गुरुवार शाम शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने कहा कि संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उनकी मुख्यमंत्री से नजदीकियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को यह संशय है कि वह मतदान को प्रभावित करेंगे.

कांग्रेस ने DGP संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत.

पढ़ें- 4 नवंबर को यहां गरजेंगे बीजेपी के दिग्गज, नगरोटा बगवां में प्रियंका गांधी की रैली, जानें शेड्यूल

प्रशांत शर्मा ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का अंदेशा होने की वजह से भी चुनाव पर असर पड़ सकता है. ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि रिप्रेजेंटेशन आफ पीपल्स एक्ट, 1951 के सेक्शन 28 ए के तहत चुनाव आयोग कार्रवाई करते हुए संजय कुंडू को प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.