शिमला: सरकार ने प्रदेश में आज से कोचिंग संस्थान खुलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश जारी होने के बाद आज 50 फीसदी छात्रों की क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खोले जा सकते हैं. कोविड-19 की वजह से प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सरकार की अनुमति के बाद इन्हें एक बार फिर लगभग 9 महीने बाद खोला जा रहा है.
50 फीसदी छात्र ही बैठेंगे
कोचिंग संस्थानों खोलने को लेकर जारी एसओपी के तहत कैपेसिटी के हिसाब से सिर्फ 50 फीसदी छात्र ही कोचिंग सेंटर में बैठ सकेंगे. छात्रों को अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ ही कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा. कोचिंग संस्थान में आने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
सैनिटाइजेशन का प्रबंध करना होगा अनिवार्य
वहीं, कोचिंग संस्थान में जगह-जगह सैनिटाइजेशन को लेकर भी उचित प्रबंध करना अनिवार्य होगा. थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही कोचिंग संस्थान में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य रखा गया है. छात्रों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से करनी होगी कि उनके बीच में दूरी बनी रहे, जिससे कोरोना वायरस के फैलने की संभावना ना हो.
शिक्षा विभाग की टीम करेगी निरीक्षण
कुछ संस्थानों में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की भी उचित व्यवस्था करने की बात एसओपी में की गई है. सभी कोचिंग संस्थानों को नियमों का पालन सख्ती से करना होगा, जिससे कोचिंग संस्थान में आने वाले बच्चों को संक्रमण का खतरा ना हो. शिक्षा विभाग की टीम समय समय पर कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण भी करेगी. अगर कोई संस्थान नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई भी अमल में आई जाएगी.