ETV Bharat / state

शिमलाः 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, CMO ने की टीका लगवाने की अपील

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:28 PM IST

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से प्रदेश में चौथा चरण का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 45 वर्ष तक या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि काेराेना वैक्सीन लगाने का कार्य सब सेंटराें में शुरू कर दिया है. जिला में अभी तक 80 सेशन चलाए जा रहे हैं.

CMO Shimla Doctor Surekha Chopra on corona vaccine
फोटो

शिमलाः कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से प्रदेश में चौथा चरण का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 45 वर्ष तक या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सब सेंटराें में भी काेराेना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला में 80 जगहाें पर अब वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें शिमला के अलावा, राेहड़ू, रामपुर, ठियाेग, चाैपाल, सुन्नी के कई सब सेंटराें में वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं अब जिला स्वास्थ्य विभाग सेशन बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. जिला में काेराेना वैक्सीनेशन में विभाग तेजी लाने की तैयारी में है. अभी जिला में 80 जगहाें पर काेराेना वैक्सीनेशन के सेशन चलाए जा रहे हैं. मगर अब अप्रैल से इन्हें और बढ़ाया दिया जाएगा. इससे ना ताे लाेगाें काे बड़े अस्पतालाें में आने की जरूरत रहेगी और ना ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए घंटाें अस्पतालाें में खड़े रहना पड़ेगा.

वीडियो

70 हजार लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का पूरा कार्य

जिला में अभी तक 70 हजार के करीब लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. हालांकि शुरूआत में केवल 4 अस्पतालाें में वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसमें आईजीएमसी शिमला में 2 जगहाें, डीडीयू और आयुर्वेदिक अस्पताल छाेटा शिमला में होगा. मगर अब सब सेंटर लेवल तक वैक्सीन का कार्य शुरू हाेने से राेजाना कई लाेग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में अब विभाग ने 70 हजार लाेगाें काे जिला में वैक्सीन लगा दी है.

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से की अपील

सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि काेराेना वैक्सीन लगाने का कार्य सब सेंटराें में शुरू कर दिया है. जिला में अभी तक 80 सेशन चलाए जा रहे हैं. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियाें काे भी काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ ने लाेगाें से अपील है कि जाे वैक्सीन लगवाने के दायरे में आ रहे हैं वह वैक्सीन लगाने के लिए आगे आएं, ताकि विभाग का टारगेट पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर

शिमलाः कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से प्रदेश में चौथा चरण का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 45 वर्ष तक या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सब सेंटराें में भी काेराेना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला में 80 जगहाें पर अब वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें शिमला के अलावा, राेहड़ू, रामपुर, ठियाेग, चाैपाल, सुन्नी के कई सब सेंटराें में वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं अब जिला स्वास्थ्य विभाग सेशन बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. जिला में काेराेना वैक्सीनेशन में विभाग तेजी लाने की तैयारी में है. अभी जिला में 80 जगहाें पर काेराेना वैक्सीनेशन के सेशन चलाए जा रहे हैं. मगर अब अप्रैल से इन्हें और बढ़ाया दिया जाएगा. इससे ना ताे लाेगाें काे बड़े अस्पतालाें में आने की जरूरत रहेगी और ना ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए घंटाें अस्पतालाें में खड़े रहना पड़ेगा.

वीडियो

70 हजार लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का पूरा कार्य

जिला में अभी तक 70 हजार के करीब लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. हालांकि शुरूआत में केवल 4 अस्पतालाें में वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसमें आईजीएमसी शिमला में 2 जगहाें, डीडीयू और आयुर्वेदिक अस्पताल छाेटा शिमला में होगा. मगर अब सब सेंटर लेवल तक वैक्सीन का कार्य शुरू हाेने से राेजाना कई लाेग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में अब विभाग ने 70 हजार लाेगाें काे जिला में वैक्सीन लगा दी है.

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से की अपील

सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि काेराेना वैक्सीन लगाने का कार्य सब सेंटराें में शुरू कर दिया है. जिला में अभी तक 80 सेशन चलाए जा रहे हैं. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियाें काे भी काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ ने लाेगाें से अपील है कि जाे वैक्सीन लगवाने के दायरे में आ रहे हैं वह वैक्सीन लगाने के लिए आगे आएं, ताकि विभाग का टारगेट पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.