शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को विधानसभा सत्र के 9वें दिन अपने कार्यकाल का तीसरा 2020-21 बजट पेश कर रहे हैं.
बजट पेश करने के बाद शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री को दिल्ली के लिए रवाना होना है. दिल्ली में आज मुख्यमंत्री बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरिश के रिसेप्शन में शामिल होंगे. जयराम के प्रदेश लौटने का समय अभी तय नहीं हुआ है.
वहीं, मुख्यमंत्री पार्टी आला कमान को प्रदेश सरकार में तीन मंत्रियों और एक राज्यसभा के पद खाली होने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. वहीं, आला कमान को बजट की रिपोर्ट भी सौंपी जा सकती है. प्रदेश बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्रों में बड़ी घोषणांए की गई है.
ये भी पढ़ें: विधायकों की अनुदान राशी 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, 'गवर्नर टू सीटिजन' योजनाओं की बढ़ेगी संख्या