ETV Bharat / state

CM Sukhu Delhi Visit: अरविंद केजरीवाल और नवजोत सिंह सिद्धू से मिले सीएम सुक्खू, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - CM Sukhvinder meet Navjot Siddu

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह आज दिल्ली के दौरे पर हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की. वहीं, आज उनकी मुलाकात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी होगी. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू से सीएम ने शिष्टाचार मुलाकात की.

CM Sukhvinder Visit To Delhi
CM Sukhvinder Visit To Delhi
author img

By

Published : May 29, 2023, 1:33 PM IST

Updated : May 29, 2023, 2:28 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली के एक दिन के दौरे पर है.सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने इस दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली में भेंट की. वहीं, इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. आज सीएम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मिलेंगे.

केजरीवाल से हिमाचल के मुद्दों पर बात: मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जिला ऊना में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड (बीबीएमबी) के सहयोग से विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रीय महत्व की रेणुका और किशाऊ जल विद्युत परियोजनाओं के सांझे जल बंटवारे के समझौते के बारे तथा इनके शीघ्र कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की.

यमुना जल बंटवारे को लेकर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कि यमुना जल बंटवारे के संबंध में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में भी दिल्ली सरकार से विस्तार से चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी उपस्थित थे. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से दिल्ली में मुलाकात की यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

सीएम सुखविंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की
सीएम सुखविंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की

आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलेंगे: सीएम सुखविंदर सिंह आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलेंगे. वे हिमाचल के कई मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के सामने उठाएंगे. हिमाचल की ओर से जीएसटी कंपनसेशन का मसला इस बैठक में उठा सकते है. इनके अलावा वह हिमाचल में रेलवे लाइनों के लिए केंद्रीय सहायता की भी मांग करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के लिए 100 प्रतिशत केंद्रीय फंड और भूमि अधिग्रहण लागत को राज्य अंशदान के रूप में मानने का भी आग्रह किया था. माना जा रहा है कि अब इस मामले की वह केंद्रीय वित्त मंत्री से उठाएंगे.

  • पंजाब से कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू जी से आज दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई व उन्हें हिमाचली शाल टोपी से सम्मानित किया । इस अवसर पर राजनीतिक व प्रदेश के विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई ।@IYCPunjab @SevadalPB @INCPunjabSCDept @INCIndia pic.twitter.com/jbsnoi2wxs

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेडिकल कॉलेजों पर भी बातचीत की संभावना: मुख्यमंत्री राज्य में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को पूरा करने के लिए विशेष वित्तीय सहायता की भी मांग करेंगे. इसके अलावा सीएम सुखविंदर मंडी में बनने वाले एयर पोर्ट के लिए भी फंड की मांग करेंगे. इस बैठक में वह सड़क और अन्य आधारभूत संरचना के लिए फंड की मांग भी मांग भी रखेंगे.

कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली दौरे के दौरान कुछ केंद्रीय नेताओं से भी मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से भेंट करेंगे, इस दौरान हिमाचल में बोर्डों और निगमों में नई नियुक्तियों के बारे में बातचीत करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव होने के बाद अब बोर्डों और निगमों में ताजपोशियां होनी हैं. इसके अलावा कैबिनेट में विस्तार को लेकर भी इस दौरान चर्चा होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में जल्द हो सकता कैबिनेट विस्तार, कांगड़ा-हमीरपुर और बिलासपुर में ये प्रमुख दावेदार

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली के एक दिन के दौरे पर है.सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने इस दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली में भेंट की. वहीं, इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. आज सीएम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मिलेंगे.

केजरीवाल से हिमाचल के मुद्दों पर बात: मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जिला ऊना में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड (बीबीएमबी) के सहयोग से विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रीय महत्व की रेणुका और किशाऊ जल विद्युत परियोजनाओं के सांझे जल बंटवारे के समझौते के बारे तथा इनके शीघ्र कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की.

यमुना जल बंटवारे को लेकर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कि यमुना जल बंटवारे के संबंध में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में भी दिल्ली सरकार से विस्तार से चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी उपस्थित थे. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से दिल्ली में मुलाकात की यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

सीएम सुखविंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की
सीएम सुखविंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की

आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलेंगे: सीएम सुखविंदर सिंह आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलेंगे. वे हिमाचल के कई मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के सामने उठाएंगे. हिमाचल की ओर से जीएसटी कंपनसेशन का मसला इस बैठक में उठा सकते है. इनके अलावा वह हिमाचल में रेलवे लाइनों के लिए केंद्रीय सहायता की भी मांग करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के लिए 100 प्रतिशत केंद्रीय फंड और भूमि अधिग्रहण लागत को राज्य अंशदान के रूप में मानने का भी आग्रह किया था. माना जा रहा है कि अब इस मामले की वह केंद्रीय वित्त मंत्री से उठाएंगे.

  • पंजाब से कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू जी से आज दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई व उन्हें हिमाचली शाल टोपी से सम्मानित किया । इस अवसर पर राजनीतिक व प्रदेश के विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई ।@IYCPunjab @SevadalPB @INCPunjabSCDept @INCIndia pic.twitter.com/jbsnoi2wxs

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेडिकल कॉलेजों पर भी बातचीत की संभावना: मुख्यमंत्री राज्य में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को पूरा करने के लिए विशेष वित्तीय सहायता की भी मांग करेंगे. इसके अलावा सीएम सुखविंदर मंडी में बनने वाले एयर पोर्ट के लिए भी फंड की मांग करेंगे. इस बैठक में वह सड़क और अन्य आधारभूत संरचना के लिए फंड की मांग भी मांग भी रखेंगे.

कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली दौरे के दौरान कुछ केंद्रीय नेताओं से भी मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से भेंट करेंगे, इस दौरान हिमाचल में बोर्डों और निगमों में नई नियुक्तियों के बारे में बातचीत करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव होने के बाद अब बोर्डों और निगमों में ताजपोशियां होनी हैं. इसके अलावा कैबिनेट में विस्तार को लेकर भी इस दौरान चर्चा होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में जल्द हो सकता कैबिनेट विस्तार, कांगड़ा-हमीरपुर और बिलासपुर में ये प्रमुख दावेदार

Last Updated : May 29, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.