ETV Bharat / state

सीमेंट विवाद को लेकर CM सुक्खू 13 फरवरी को ट्रक ऑपरेटरों के साथ करेंगे बैठक, PM मोदी से भी उठाएंगे मामला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 फरवरी को ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक करेंगे. हिमाचल में चल रहे सीमेंट विवाद को हल करने को लेकर ट्रक ऑपरेटरों ने दो टीमें बनाई हैं. इसमें 1 टीम पीएम नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मिलेगी, जबकि दूसरी टीम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ 13 फरवरी को बैठक करेगी. (CM Sukhu meeting with truck operators) (CM Sukhvinder Singh Sukhu) (CM Sukhu on Cement Plant Dispute) (Adani Cement plant in Himachal)

CM Sukhvinder Singh Sukhu
CM Sukhvinder Singh Sukhu
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:11 AM IST

शिमला: अंबुजा और बरमाणा सीमेंट विवाद को लेकर ट्रक ऑपरेटर मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री ने ट्रक ऑपरेटरों की 13 फरवरी को बैठक बुलाई है. इसके साथ ही ट्रक ऑपरेटर पीएम मोदी के सामने भी इस मामले को उठाएंगे. ट्रक ऑपरेटरों ने इसके लिए पीएमओ से समय मांगा है. हिमाचल में चल रहे सीमेंट विवाद को हल करने को लेकर ट्रक ऑपरेटरों ने दो टीमें बनाई हैं. एक टीम हिमाचल सरकार के साथ इस मसले को लगातार उठाएगी.

13 फरवरी को शिमला में होगी बैठक: मुख्यमंत्री के साथ ट्रक ऑपरेटरों की बैठक 13 फरवरी को शिमला में होगी, जिसमें अंबुजा और बरमाणा कंपनियों के ट्रक ऑपरेटर शामिल होंगे. दूसरी टीम पीएमओ के साथ संपर्क कर रही है, बताया जा रहा है कि ट्रक ऑपरेटर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए कवायद रहे हैं. ट्रक ऑपरेटरों को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश में अडानी अपने रुख पर नरम हो सकते हैं और विवाद सुलझ सकता है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि ट्रक ऑपरेटरों को कब समय मिलता है.

ट्रक ऑपरेटरों ने सीएम के सामने रखा था नया भाड़ा: मुख्यमंत्री के साथ बीते दिनों ट्रक ऑपरेटरों की दो बार बैठक हो चुकी है, पहली बैठक में ट्रक ऑपरेटरों को नए भाड़ा तय करने को कहा गया था. इसके बाद दूसरी बैठक में ट्रक ऑपरेटरों नेअपना फाइनल 10.15 रुपए से 10.20 रुपए प्रति किलोमीटर सीमेंट ढुलाई की दर पर काम करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद ट्रक ऑपरेटरों और अडानी के अधिकारियों की एक बैठक चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद दूसरी बैठक बिलासपुर में हुई थी, जिसमें नए भाड़े को अडानी के अधिकारियों ने खारिज कर दिया. बताया जा रहा है कि इसमें ट्रक ऑपरेटरों को अडानी की ओर से 9 रुपए प्रति किलोमीटर भाड़ा देने की बात कही थी, लेकिन इसको ट्रक ऑपरेटरों ने नकार दिया.

अल्ट्राटेक ने भाड़े में की बढ़ोतरी: एक ओर जहां जहां अडानी सीमेंट भाड़ा कम करने पर अड़ा हुआ है, वहीं अल्ट्राटेक कंपनी ने भाड़े में वृद्धि की है. अल्ट्राटेक ने मालभाड़ा 10.46 रुपए से बढ़ाकर 10.71 रुपए कर दिया है. बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सीमेंट विवाद सुलझाने के लिए ट्रक ऑपरेटरों ने 2 टीमों का गठन किया है. इसमें 1 टीम पीएम नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली मिलेगी, जबकि दूसरी टीम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ 13 फरवरी को बैठक करेगी.

उल्लेखनीय है कि अडानी ने अपने दोनों सीमेंट प्लांट पर 15 दिसंबर से ताले जड़ रखे हैं. विवाद को खत्म करने को लेकर एसडीएम से लेकर डीसी, सचिव, मंत्री स्तर की बैठकें कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ भी ट्रक ऑपरेटरों की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इस विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया है. ट्रक ऑपरेटर इस मसले को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MIS बजट में भारी कटौती से मुश्किल में सुक्खू सरकार, राज्य सरकार को उठाना होगा पूरा बोझ

शिमला: अंबुजा और बरमाणा सीमेंट विवाद को लेकर ट्रक ऑपरेटर मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री ने ट्रक ऑपरेटरों की 13 फरवरी को बैठक बुलाई है. इसके साथ ही ट्रक ऑपरेटर पीएम मोदी के सामने भी इस मामले को उठाएंगे. ट्रक ऑपरेटरों ने इसके लिए पीएमओ से समय मांगा है. हिमाचल में चल रहे सीमेंट विवाद को हल करने को लेकर ट्रक ऑपरेटरों ने दो टीमें बनाई हैं. एक टीम हिमाचल सरकार के साथ इस मसले को लगातार उठाएगी.

13 फरवरी को शिमला में होगी बैठक: मुख्यमंत्री के साथ ट्रक ऑपरेटरों की बैठक 13 फरवरी को शिमला में होगी, जिसमें अंबुजा और बरमाणा कंपनियों के ट्रक ऑपरेटर शामिल होंगे. दूसरी टीम पीएमओ के साथ संपर्क कर रही है, बताया जा रहा है कि ट्रक ऑपरेटर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए कवायद रहे हैं. ट्रक ऑपरेटरों को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश में अडानी अपने रुख पर नरम हो सकते हैं और विवाद सुलझ सकता है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि ट्रक ऑपरेटरों को कब समय मिलता है.

ट्रक ऑपरेटरों ने सीएम के सामने रखा था नया भाड़ा: मुख्यमंत्री के साथ बीते दिनों ट्रक ऑपरेटरों की दो बार बैठक हो चुकी है, पहली बैठक में ट्रक ऑपरेटरों को नए भाड़ा तय करने को कहा गया था. इसके बाद दूसरी बैठक में ट्रक ऑपरेटरों नेअपना फाइनल 10.15 रुपए से 10.20 रुपए प्रति किलोमीटर सीमेंट ढुलाई की दर पर काम करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद ट्रक ऑपरेटरों और अडानी के अधिकारियों की एक बैठक चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद दूसरी बैठक बिलासपुर में हुई थी, जिसमें नए भाड़े को अडानी के अधिकारियों ने खारिज कर दिया. बताया जा रहा है कि इसमें ट्रक ऑपरेटरों को अडानी की ओर से 9 रुपए प्रति किलोमीटर भाड़ा देने की बात कही थी, लेकिन इसको ट्रक ऑपरेटरों ने नकार दिया.

अल्ट्राटेक ने भाड़े में की बढ़ोतरी: एक ओर जहां जहां अडानी सीमेंट भाड़ा कम करने पर अड़ा हुआ है, वहीं अल्ट्राटेक कंपनी ने भाड़े में वृद्धि की है. अल्ट्राटेक ने मालभाड़ा 10.46 रुपए से बढ़ाकर 10.71 रुपए कर दिया है. बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सीमेंट विवाद सुलझाने के लिए ट्रक ऑपरेटरों ने 2 टीमों का गठन किया है. इसमें 1 टीम पीएम नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली मिलेगी, जबकि दूसरी टीम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ 13 फरवरी को बैठक करेगी.

उल्लेखनीय है कि अडानी ने अपने दोनों सीमेंट प्लांट पर 15 दिसंबर से ताले जड़ रखे हैं. विवाद को खत्म करने को लेकर एसडीएम से लेकर डीसी, सचिव, मंत्री स्तर की बैठकें कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ भी ट्रक ऑपरेटरों की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इस विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया है. ट्रक ऑपरेटर इस मसले को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MIS बजट में भारी कटौती से मुश्किल में सुक्खू सरकार, राज्य सरकार को उठाना होगा पूरा बोझ

Last Updated : Feb 11, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.