शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद भारत के राष्ट्रपति के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से शिष्टाचार भेंट की.
कर्नल धनीराम शांडिल की मनसुख मांडविया से मुलाकात- हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद कर्नल धनीराम शांडिल की यह पहली मुलाकात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ थी. दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान कर्नल धनीराम शांडिल ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की.
हिमाचल के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा- इस दौरान उन्होंने किस तरह से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा सकता है इसको लेकर विस्तार से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की. इस अवसर पर धनीराम शांडिल की बातों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ध्यान से सुना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि आज उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य सम्बंधित मुद्दों को लेकर और हिमाचल में किस तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा सके इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हिमाचली शॉल और टोपी की भेंट- हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को केंद्र से सहायता मिलने को लेकर मंत्री मनसुख मांडविया ने पूरा आश्वा सन दिया है. इस दौरान धनीराम शांडिल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हिमाचली शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू