ETV Bharat / state

विदेश दौरा पूरा कर शिमला पहुंचे CM, अनुपस्थिति में घटी घटनाओं पर कही ये बातें

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:02 PM IST

सीएम ने कहा कि निवेशको को हिमाचल में लाने के लिए इससे पहले इस तरह का प्रयास नहीं हुआ है. जर्मनी और नीदरलैंड के निवेशकों ने कृषि, बागवानी, पर्यटन व हाइड्रो के क्षेत्र में रुचि दिखाई है. कुछ निवेशकों के साथ निवेश के लिए एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए है.

शिमला पहुंचने पर सीएम का हुआ स्वागत

शिमलाः जर्मनी और नीदरलैंड दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार शाम को वापस शिमला पहुंचे. राजधानी में पहुंचते ही भाजपा नेताओं ने अनाडेल में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विदेश दौरा काफी सफल रहा है. निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है. धर्मशाला में 7 व 8 नवंबर को मेगा इन्वेस्टमेंट मीट आयोजित की जाएगी.

cm jairam return to shimla after foreign tour
शिमला पहुंचने पर सीएम का हुआ स्वागत

सीएम ने कहा कि निवेशको को हिमाचल में लाने के लिए इससे पहले इस तरह का प्रयास नहीं हुआ है. जर्मनी और नीदरलैंड के निवेशकों ने कृषि, बागवानी, पर्यटन व हाइड्रो के क्षेत्र में रुचि दिखाई है. कुछ निवेशकों के साथ निवेश के लिए एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी दौरे पर जाने से पहले पीएम को भी इस बारे में अवगत करवाया गया था. साथ ही इन्वेस्टर मीट के लिए पीएम मोदी को भी हिमाचल आने का न्यौता दिया गया है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी टीम के साथ 9 जून को विदेश दौरे पर रवाना हुए थे. सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर सुबह दिल्ली पहुंचे, वहां से दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ शिमला पहुंचे. सीएम जर्मनी के फ्रेंकफर्ट से होते हुए नीदलरैंड की राजधानी एमस्टरडैम में भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो करके आए. जयराम ठाकुर ने नीदरलैंड के डैम स्क्वायर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के अवसर पर मौजूद भारतीयों को संबोधित किया.

जानकारी देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हमीरपुर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के घिनौनी आपराध माफ करने योग्य नहीं है. मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी चाहे जितना मर्जी प्रभावशाली क्यों न हो.

डॉक्टरों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. शिमला आर्ट ट्रैक को बदले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर केन्द्र को खत लिखा गया है. जिसमे आर्ट ट्रैक को शिमला में ही रहने की मांग उठाई गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की एक देश एक चुनाव की पहल बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे न केवल देश का धन बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली में हर रोज भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिस वजह से भारी जाम लग रहा है. अगले वर्ष से पर्यटकों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्यूंकि रोहतांग में चल रहा सुरंग का काम अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा.

शिमलाः जर्मनी और नीदरलैंड दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार शाम को वापस शिमला पहुंचे. राजधानी में पहुंचते ही भाजपा नेताओं ने अनाडेल में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विदेश दौरा काफी सफल रहा है. निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है. धर्मशाला में 7 व 8 नवंबर को मेगा इन्वेस्टमेंट मीट आयोजित की जाएगी.

cm jairam return to shimla after foreign tour
शिमला पहुंचने पर सीएम का हुआ स्वागत

सीएम ने कहा कि निवेशको को हिमाचल में लाने के लिए इससे पहले इस तरह का प्रयास नहीं हुआ है. जर्मनी और नीदरलैंड के निवेशकों ने कृषि, बागवानी, पर्यटन व हाइड्रो के क्षेत्र में रुचि दिखाई है. कुछ निवेशकों के साथ निवेश के लिए एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी दौरे पर जाने से पहले पीएम को भी इस बारे में अवगत करवाया गया था. साथ ही इन्वेस्टर मीट के लिए पीएम मोदी को भी हिमाचल आने का न्यौता दिया गया है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी टीम के साथ 9 जून को विदेश दौरे पर रवाना हुए थे. सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर सुबह दिल्ली पहुंचे, वहां से दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ शिमला पहुंचे. सीएम जर्मनी के फ्रेंकफर्ट से होते हुए नीदलरैंड की राजधानी एमस्टरडैम में भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो करके आए. जयराम ठाकुर ने नीदरलैंड के डैम स्क्वायर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के अवसर पर मौजूद भारतीयों को संबोधित किया.

जानकारी देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हमीरपुर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के घिनौनी आपराध माफ करने योग्य नहीं है. मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी चाहे जितना मर्जी प्रभावशाली क्यों न हो.

डॉक्टरों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. शिमला आर्ट ट्रैक को बदले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर केन्द्र को खत लिखा गया है. जिसमे आर्ट ट्रैक को शिमला में ही रहने की मांग उठाई गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की एक देश एक चुनाव की पहल बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे न केवल देश का धन बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली में हर रोज भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिस वजह से भारी जाम लग रहा है. अगले वर्ष से पर्यटकों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्यूंकि रोहतांग में चल रहा सुरंग का काम अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा.

शिमला पहुंचते ही भाजपा नेताओं ने अनाडेल में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विदेश दौरा काफी सफल रहा है। निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। धर्मशाला में 7 व 8 नवंबर को मेगा इन्वेस्टमेंट मीट आयोजित की जाएगी।निवेशको को हिमाचल; में लाने के लिए इससे पहले इस तरह का प्रयास नही हुआ है। जर्मनी और नीदरलैंड के निवेशकों ने कृषि, बागवानी, पर्यटन व हाइड्रो के क्षेत्र में रुचि दिखाई है। कुछ निवेशकों के साथ निवेश के लिए एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए है। मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी दौरे पर जाने से पहले पीएम को भी इससे अवगत करवाया था साथ ही इन्वेस्टर मीट के लिए पीएम मोदी को भी हिमाचल आने का न्यौता दिया गया है। 

हमीरपुर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के घिनौनी आपराध माफ़ करने योग्य नही है। मामले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा। आरोपी चाहे जितना मर्ज़ी प्रभावशाली क्यों न हो।डॉक्टरों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के साथ ऐसा व्यवहार नही होना चाहिए। शिमला आर्टट्रैक को बदले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर केन्द्र को ख़त लिखा गया है। जिंसमे आर्टट्रैक को शिमला में ही रहने की मांग उठाई गई है।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की एक देश एक चुनाव की पहल बहुत सराहनीय कदम है। इससे न केवल देश का धन बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।वन्ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली में हर रोज भारी संख्या में पहुँच रहे है जिस वजह से भारी जाम लग रहा है अगले वर्ष से पर्यटकों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्यूंकि रोहतांग में चल रहा सुरंग का काम अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.