ETV Bharat / state

आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमः सीएम जयराम

शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य की आर्थिकी को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न विकासात्मक योजनाएं शुरु की हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:13 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य की आर्थिकी को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न विकासात्मक योजनाएं शुरु की हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन योजना के अंतर्गत प्रदेश की 5.90 लाख पात्र महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में प्रति 2000 रुपये स्थानांतरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना शुरू करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का प्रथम राज्य है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से सब्सिडी पर राशन ले सकता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से देश व प्रदेश की आर्थिकी में अप्रत्याशित सुधार होगा और लोगों को इस आर्थिक पैकेज से बहुत सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता ने सराहनीय कार्य किए हैं. लोगों ने न केवल एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड और पीएम केयर्ज फंड में उदारतापूर्वक अंशदान किया, बल्कि जरूरतमंद और गरीबों को भोजन, राशन और फेस मास्क भी प्रदान किए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य सरकार द्वारा चलाए गए एक्टिव केस फांइडिंग अभियान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से निपटने के लिए दूसरे राज्यों को भी हिमाचल प्रदेश के कदमों पर चलने के लिए कहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर विश्व के अधिकतर विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए समयबद्ध और उचित निर्णय को जाता है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन किया. उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पाॅजिटिव पाए गए लोग संस्थागत क्वारन्टाइन या होम क्वारन्टाइन थे. उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जिससे इस संकट से निजात मिल सके.

केंद्रीय वित्त और काॅरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में, केंद्र सरकार ने धारा-370 का हटाने, तीन तलाक, राम मंदिर का निर्माण कार्य और नागरिक संशोधन अधिनियम आदि जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये देश के गरीबों और जरूरतमंदों के खातों में स्थानांतरित किए गए हैं.

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश राज्य का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है. सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में आंका गया है.

ये भी पढ़ें- पार्टी के कड़े तेवर से शांत हुई ध्वाला की 'ज्वाला', अपने बयान पर जताया खेद

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य की आर्थिकी को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न विकासात्मक योजनाएं शुरु की हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन योजना के अंतर्गत प्रदेश की 5.90 लाख पात्र महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में प्रति 2000 रुपये स्थानांतरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना शुरू करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का प्रथम राज्य है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से सब्सिडी पर राशन ले सकता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से देश व प्रदेश की आर्थिकी में अप्रत्याशित सुधार होगा और लोगों को इस आर्थिक पैकेज से बहुत सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता ने सराहनीय कार्य किए हैं. लोगों ने न केवल एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड और पीएम केयर्ज फंड में उदारतापूर्वक अंशदान किया, बल्कि जरूरतमंद और गरीबों को भोजन, राशन और फेस मास्क भी प्रदान किए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य सरकार द्वारा चलाए गए एक्टिव केस फांइडिंग अभियान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से निपटने के लिए दूसरे राज्यों को भी हिमाचल प्रदेश के कदमों पर चलने के लिए कहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर विश्व के अधिकतर विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए समयबद्ध और उचित निर्णय को जाता है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन किया. उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पाॅजिटिव पाए गए लोग संस्थागत क्वारन्टाइन या होम क्वारन्टाइन थे. उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जिससे इस संकट से निजात मिल सके.

केंद्रीय वित्त और काॅरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में, केंद्र सरकार ने धारा-370 का हटाने, तीन तलाक, राम मंदिर का निर्माण कार्य और नागरिक संशोधन अधिनियम आदि जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये देश के गरीबों और जरूरतमंदों के खातों में स्थानांतरित किए गए हैं.

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश राज्य का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है. सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में आंका गया है.

ये भी पढ़ें- पार्टी के कड़े तेवर से शांत हुई ध्वाला की 'ज्वाला', अपने बयान पर जताया खेद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.