शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए सभी बच्चों के लिए 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. इस योजना में प्रत्येक बच्चे के लिए 18 वर्ष की आयु तक 10 लाख रुपये का कॉर्पस शामिल होगा.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 20 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र और आपातकालीन प्रयोगशाला का शुभारम्भ करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कमला नेहरू अस्पताल शिमला में 41 लाख रुपये की लागत से स्थापित आधुनिक एक्स-रे संयंत्र, 67 लाख रुपये की लागत से स्थापित 4-डी अल्ट्रासांउड मशीन और 65 लाख रुपये की लागत से स्थापित मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र का भी शुभारम्भ किया.
अनाथ बच्चों को दिया जाएगा सैनिक और नवोदय में दाखिला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को केंद्रीय नवोदय और सैनिक विद्यालयों इत्यादि में दाखिला दिया जाएगा और सरकार द्वारा उनकी पढ़ाई का खर्च वहन किया जाएगा. सरकार निजी विद्यालयों में पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च भी वहन करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रत्येक विद्यार्थी को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत किया जाएगा और 18 वर्ष की आयु तक इन बच्चों की प्रीमियम राशि का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के बेटे-बेटियों का कमाल, कोई लेफ्टिनेंट तो कोई बना सब लेफ्टिनेंट