शिमला: पूरे देश में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वहीं, चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस आगबबूला हो गई है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि पिछले दो दिनों में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है.
पूर्व मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने चिदंबरम की गिरफ्तारी का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआऊट किया.
वहीं, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है. पी चिदंबरम के खिलाफ हुई कार्रवाई से ये साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए कितनी प्रतिबद्ध है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि ये केवल किसी पार्टी से संबंधित मामला नहीं है. पी चिदंबरम को उसी समय गिरफ्तार किया गया है जब हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया, इसके अलावा कोर्ट ने मामले में गंभीर टिप्पणी की है.
ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री चिदंबरम सीबीआई जांच में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहे थे. इसमें केंद्र सरकार का कोई मामला नहीं है. सीएम ने कहा कि कानून की नजर में अगर वो दोषी नहीं होंगे तो जरूर छूट जाएंगे, इसके अलावा शोर मचाने से कुछ नहीं होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है।. उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको राहत नहीं दी तो तब जाके सीबीआई ने उनको गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे व्यक्ति कितनी भी बड़ा हो या बड़ी पहुंच वाला हो अगर भ्रष्टाचार किया है उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.