ETV Bharat / state

विदेश में नए रंग में दिखे CM जयराम, प्रदेश के लिए लाए निवेश, योग का भी दिया संदेश - investors meet

सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी पहली विदेश यात्रा में ही जर्मनी और नीदरलैंड में निवेशकों के साथ एमओयू साइन कर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश का रास्ता खोल दिया है. जर्मनी और नीदरलैंड में साइन एमओयू इन्वेस्टर मीट की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं.

दीप प्रज्वलित करते सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 1:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने जर्मनी और नीदरलैंड गए सीएम जयराम ठाकुर ने कई एमओयू साइन किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने योग का संदेश भी दिया. सीएम ने इस दौरे से प्रदेश को नई उम्मीदें जगी है. सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को कई सौगातें मिलने के साथ रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंटर्म के बीच आयुर्वेद और जीनोमिक्स चिकित्सा पद्धति पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सीएम ने जर्मनी में हिमाचल में पर्यटन, उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सेवा, दवा उद्योग और बिजली जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाओं के बारे में निवेशकों को फ्रैंकफर्ट में आयोजित रोड शो और विभिन्न बैठकें कर जानकारी दी और उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के बारे में जानकारी दी.

CM jairam thakur
दीप प्रज्वलित करते सीएम जयराम ठाकुर

नीदरलैंड में जयराम ठाकुर ने द हेग में आयोजित दूसरे इंटरनेशनल रोड शो में नीदरलैंड के साथ व्यापार की इच्छा जताई. इसके अलावा सीएम कार्पस के साथ 500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए, जिससे कांगड़ा में गोल्फ रिसॉर्ट का निर्माण होगा.

मुख्यमंत्री ने यूरोप के वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के साथ समझौता ज्ञापन पर भी साइन किए, जिससे कृषि, बागवानी, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेशकों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा तक्षिन्दा फाउंडेशन भी प्रदेश में इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी खोलेगी, जिसका कार्य 2020 में शुरू होगा.

cm jairam germany and netherland visit
डच अभिनेता मॉडल एवं फोटोग्राफर मिकी हूगेनडिजक

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नीदरलैंड के एम्सटर्डम के डैम स्क्वायर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 का शुभारम्भ करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग ऐसी विधा है, जिसको निरन्तर अपनाने से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर निरंतर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एम्सटर्डम नगर के प्रमुख एवं मशहूर केंद्र डैम स्क्वायर में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

CM jairam thakur
दीप प्रज्वलित करते क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, डच अभिनेता मॉडल एवं फोटोग्राफर मिकी हूगेनडिजक, एलटी फूड्स के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक वी.के. अरोड़ा, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. दीपक मित्तल भी कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल हुए. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवं डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, सीआईआई हिमाचल के प्रतिनिधित्व और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

पढ़ेंः नीदरलैंड में बोले जयराम, देश जानता है हिमाचल का नाम, अब दुनियाभर में होगी पहचान

शिमला: हिमाचल में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने जर्मनी और नीदरलैंड गए सीएम जयराम ठाकुर ने कई एमओयू साइन किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने योग का संदेश भी दिया. सीएम ने इस दौरे से प्रदेश को नई उम्मीदें जगी है. सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को कई सौगातें मिलने के साथ रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंटर्म के बीच आयुर्वेद और जीनोमिक्स चिकित्सा पद्धति पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सीएम ने जर्मनी में हिमाचल में पर्यटन, उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सेवा, दवा उद्योग और बिजली जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाओं के बारे में निवेशकों को फ्रैंकफर्ट में आयोजित रोड शो और विभिन्न बैठकें कर जानकारी दी और उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के बारे में जानकारी दी.

CM jairam thakur
दीप प्रज्वलित करते सीएम जयराम ठाकुर

नीदरलैंड में जयराम ठाकुर ने द हेग में आयोजित दूसरे इंटरनेशनल रोड शो में नीदरलैंड के साथ व्यापार की इच्छा जताई. इसके अलावा सीएम कार्पस के साथ 500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए, जिससे कांगड़ा में गोल्फ रिसॉर्ट का निर्माण होगा.

मुख्यमंत्री ने यूरोप के वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के साथ समझौता ज्ञापन पर भी साइन किए, जिससे कृषि, बागवानी, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेशकों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा तक्षिन्दा फाउंडेशन भी प्रदेश में इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी खोलेगी, जिसका कार्य 2020 में शुरू होगा.

cm jairam germany and netherland visit
डच अभिनेता मॉडल एवं फोटोग्राफर मिकी हूगेनडिजक

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नीदरलैंड के एम्सटर्डम के डैम स्क्वायर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 का शुभारम्भ करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग ऐसी विधा है, जिसको निरन्तर अपनाने से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर निरंतर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एम्सटर्डम नगर के प्रमुख एवं मशहूर केंद्र डैम स्क्वायर में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

CM jairam thakur
दीप प्रज्वलित करते क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, डच अभिनेता मॉडल एवं फोटोग्राफर मिकी हूगेनडिजक, एलटी फूड्स के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक वी.के. अरोड़ा, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. दीपक मित्तल भी कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल हुए. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवं डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, सीआईआई हिमाचल के प्रतिनिधित्व और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

पढ़ेंः नीदरलैंड में बोले जयराम, देश जानता है हिमाचल का नाम, अब दुनियाभर में होगी पहचान

Intro:Body:

cm jairam thakur


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.