शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सुन्दरनगर क्षेत्र से संबंधित बॉक्सर आशीष चौधरी को बधाई दी है. आशीष ने शनिवार को बैंकाक में थाईलैंड अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 75 किलोग्राम वर्ग में कोरिया के बॉक्सर को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
सीएम जयराम ने कहा कि आशीष चौधरी ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश और प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आशीष चौधरी ने बॉक्सर बीएस थापा के बाद नई ऊंचाइयों को छुआ है. जिन्होंने 1980 में मॉस्को ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधत्व किया था.
मुख्यमंत्री ने बॉक्सर आशीष चौधरी के परिवार को भी उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं. खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीष चौधरी और हिमाचल बॉक्सिंग संघ को बधाई दी है.