ETV Bharat / state

अब कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी विस्टा डॉम रेल कार, ओपन एयर रेस्तरां कोच में सफर कर सकेंगे यात्री - ईटीवी भारत

वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रेक पर अब यात्री विस्टा डॉम रेल कार ओर ओपन एयर रेस्तरां कोच में सफर कर सकेंगे. इन दोनों का शुभारंभ बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर सीएम जयराम ठाकुर ने किया.

सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:18 PM IST

शिमलाः वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रेक पर अब यात्री विस्टा डॉम रेल कार ओर ओपन एयर रेस्तरां कोच में सफर कर सकेंगे. इन दोनों का शुभारंभ बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर सीएम जयराम ठाकुर की ओर से किया गया ओर इन्हें जनता को समर्पित किया गया.

cm inagurated open air rail car
सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ

सीएम ने विस्टा डॉम रेल कार को हरी झंडी दिखा कर और भारत माता के नारे लगाते हुए कालका के लिए रवाना किया. इसके साथ ही स्टीम इंजन को बाबा भलखू म्यूजियम तक रवाना किया. सीएम ने इस दौरान स्टेशन पर कई विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण किया. शिमला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर सीएम ने ऑनलाइन ही एक साथ कई सुविधाओं का लोकापर्ण किया, जो शिमला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाएंगी.

सीएम ने कालका-शिमला ट्रेक पर शोघी स्टेशन पर पर्यटकों के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का लोकापर्ण करने के साथ ही शिमला स्टेशन पर ही हेरिटेज लुक में तैयार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, वाई फाई सिस्टम, जीपीएस युक्त घड़ियों ओर यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टेशन पर ही लगाई गई कियॉस्क मशीन, शिमला रेलवे स्टेशन पर नए द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय ओर कालका शिमला रेलवे हेरिटेज सेक्शन वेबसाइट, हॉप ऑन हॉप ऑफ सेवा के साथ ही एलईडी लाइट,165 किलोवाट सोलर पावर प्लांट ओर आधुनिक शौचालयों का भी लोकापर्ण किया.

undefined
सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने स्टेशन पर होने वाले आगामी विकसात्मक कार्यों की आधारशिला भी रखी, जिसमें रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक आधुनिक लिफ्ट और बाबा भलखू रेल म्यूजियम के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया. सीएम ने शिमला रेलवे स्टेशन से बाबा भलखू रेल म्यूजियम तक स्टीम इंजन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और देश के पहले ओपन एयर रेस्तरां कोच में बैठ कर जलपान भी किया.
कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के मेंबर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल और डिवीजन मैनेजर अंबाला दिनेश चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सीएम ने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल का धन्यवाद किया.

सीएम ने कहा कि शिमला रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हेरिटेज में 2008 में शामिल कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद हम आगे की बातें कहते रहे, जिसका काम चल रहा है, लेकिन उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर ओर हेरिटेज की धरोहर का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है और उसके साथ ही कालका शिमला और जोगिंद्रनगर-पठानकोट जो ट्रेक हमारे पास हैं, उसमें कैसे पर्यटकों का समय कम लगे.

undefined
cm inagurated open air rail car
सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ

पर्यटक सफर का आनंद ले सकें इन सभी के लिए एक बेहतर पहल हुई है. ट्रेन को शिमला बाबा भलखू म्यूजियम तक ले जाने के लिए अगल से सुविधा दी जा रही है. भाप इंजन के साथ ही विस्टा डॉन कोच जिस से प्राकृतिक का आनंद आसमान का भी नजारा ले सकते हैं, उसकी भी शुरुआत हुई है.

जोगिंद्रनगर से पठानकोट तक के सफर के समय को साढ़े 7 घंटे का सफर 5 घंटे में कर दिया. वहीं, अब प्रयास यह है कि कालका-शिमला के सफर को भी कम समय का किया जा सके और इसके लिए तकनीकी ट्रायल चल रहे हैं, जिसके बाद यहां भी समय को कम कर जल्द सफर को कालका से शिमला तक पूरा किया जा सकेगा.

रेलवे बोर्ड के मेंबर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ कर दिया गया है. अब जल्द ही इसका किराया भी तय कर दिया जाएगा, जिससे पर्यटकों को इसमें सफर की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि शिमला रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक धरोहर है और इन ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए रेलवे अलग-अलग प्रयास कर रहा है.

undefined

उन्होंने कहा कि कालका से शिमला तक आने वाली सभी गाड़ियों को मोडिफाई कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है. ट्रेक पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को बढ़ाने को लेकर राजेश अग्रवाल ने कहा कि इसे लेकर ट्रायल चल रहे है, लेकिन कर्व ज्यादा तीखे होने और पुल अधिक होने की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है, लेकिन प्रयास जारी है. उन्होंने माना कि इस ट्रेक और स्पीड को बढ़ाना मकसद नहीं है, बल्कि लोगों को इस ऐतिहासिक सफर का आनंद अधिक से अधिक सुविधाओं के साथ मिले इस ओर रेलवे काम कर रहा है.

शिमलाः वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रेक पर अब यात्री विस्टा डॉम रेल कार ओर ओपन एयर रेस्तरां कोच में सफर कर सकेंगे. इन दोनों का शुभारंभ बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर सीएम जयराम ठाकुर की ओर से किया गया ओर इन्हें जनता को समर्पित किया गया.

cm inagurated open air rail car
सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ

सीएम ने विस्टा डॉम रेल कार को हरी झंडी दिखा कर और भारत माता के नारे लगाते हुए कालका के लिए रवाना किया. इसके साथ ही स्टीम इंजन को बाबा भलखू म्यूजियम तक रवाना किया. सीएम ने इस दौरान स्टेशन पर कई विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण किया. शिमला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर सीएम ने ऑनलाइन ही एक साथ कई सुविधाओं का लोकापर्ण किया, जो शिमला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाएंगी.

सीएम ने कालका-शिमला ट्रेक पर शोघी स्टेशन पर पर्यटकों के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का लोकापर्ण करने के साथ ही शिमला स्टेशन पर ही हेरिटेज लुक में तैयार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, वाई फाई सिस्टम, जीपीएस युक्त घड़ियों ओर यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टेशन पर ही लगाई गई कियॉस्क मशीन, शिमला रेलवे स्टेशन पर नए द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय ओर कालका शिमला रेलवे हेरिटेज सेक्शन वेबसाइट, हॉप ऑन हॉप ऑफ सेवा के साथ ही एलईडी लाइट,165 किलोवाट सोलर पावर प्लांट ओर आधुनिक शौचालयों का भी लोकापर्ण किया.

undefined
सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने स्टेशन पर होने वाले आगामी विकसात्मक कार्यों की आधारशिला भी रखी, जिसमें रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक आधुनिक लिफ्ट और बाबा भलखू रेल म्यूजियम के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया. सीएम ने शिमला रेलवे स्टेशन से बाबा भलखू रेल म्यूजियम तक स्टीम इंजन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और देश के पहले ओपन एयर रेस्तरां कोच में बैठ कर जलपान भी किया.
कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के मेंबर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल और डिवीजन मैनेजर अंबाला दिनेश चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सीएम ने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल का धन्यवाद किया.

सीएम ने कहा कि शिमला रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हेरिटेज में 2008 में शामिल कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद हम आगे की बातें कहते रहे, जिसका काम चल रहा है, लेकिन उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर ओर हेरिटेज की धरोहर का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है और उसके साथ ही कालका शिमला और जोगिंद्रनगर-पठानकोट जो ट्रेक हमारे पास हैं, उसमें कैसे पर्यटकों का समय कम लगे.

undefined
cm inagurated open air rail car
सीएम ने किया ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ

पर्यटक सफर का आनंद ले सकें इन सभी के लिए एक बेहतर पहल हुई है. ट्रेन को शिमला बाबा भलखू म्यूजियम तक ले जाने के लिए अगल से सुविधा दी जा रही है. भाप इंजन के साथ ही विस्टा डॉन कोच जिस से प्राकृतिक का आनंद आसमान का भी नजारा ले सकते हैं, उसकी भी शुरुआत हुई है.

जोगिंद्रनगर से पठानकोट तक के सफर के समय को साढ़े 7 घंटे का सफर 5 घंटे में कर दिया. वहीं, अब प्रयास यह है कि कालका-शिमला के सफर को भी कम समय का किया जा सके और इसके लिए तकनीकी ट्रायल चल रहे हैं, जिसके बाद यहां भी समय को कम कर जल्द सफर को कालका से शिमला तक पूरा किया जा सकेगा.

रेलवे बोर्ड के मेंबर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ओपन एयर रेस्तरां कोच का शुभारंभ कर दिया गया है. अब जल्द ही इसका किराया भी तय कर दिया जाएगा, जिससे पर्यटकों को इसमें सफर की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि शिमला रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक धरोहर है और इन ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए रेलवे अलग-अलग प्रयास कर रहा है.

undefined

उन्होंने कहा कि कालका से शिमला तक आने वाली सभी गाड़ियों को मोडिफाई कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है. ट्रेक पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को बढ़ाने को लेकर राजेश अग्रवाल ने कहा कि इसे लेकर ट्रायल चल रहे है, लेकिन कर्व ज्यादा तीखे होने और पुल अधिक होने की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है, लेकिन प्रयास जारी है. उन्होंने माना कि इस ट्रेक और स्पीड को बढ़ाना मकसद नहीं है, बल्कि लोगों को इस ऐतिहासिक सफर का आनंद अधिक से अधिक सुविधाओं के साथ मिले इस ओर रेलवे काम कर रहा है.

Intro:वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अब यात्री विस्टा डॉम रेल कार ओर ओपन एयर रेस्तरां कोच में सफर कर सकेंगे। इन दोनों का शुभारंभ बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से किया गया ओर इन्हें जनता को समर्पित किया गया। मुख्यमंत्री ने विस्टा डॉम रेल कार को हरी झंडी दिखा कर ओर भातर जय माता के नारे लगाते हुए कालका के लिए रवाना किया। इसके साथ ही स्टीम इंजन को बाबा भलखू म्यूजियम तक रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्टेशन पर कई विकसात्मक कार्यों का लोकार्पण किया। शिमला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर मुख्यमंत्री ने ऑन लाइन ही एक साथ कई सुविधाओं का लोकापर्ण किया जो शिमला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाएंगी।


Body:मुख्यमंत्री ने कालका-शिमला ट्रैक पर शोघी स्टेशन पर पर्यटकों के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट का लोकापर्ण करने के साथ ही। शिमला स्टेशन पर ही हैरीटेज लुक में तैयार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म,वाई फाई सिस्टम,जीपीएस युक्त घड़ियों ओर यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टेशन पर ही लगाई गई कियॉस्क मशीन, शिमला रेलवे स्टेशन पर नए द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय ओर कालका शिमला रेलवे हैरीटेज सेक्शन वेबसाइट, हॉप ऑन हॉप ऑफ सेवा के साथ ही एलईडी लाइट,165 किलोवाट सोलर पावर प्लांट ओर आधुनिक शौचालयों का भी लोकापर्ण किया।



Conclusion: कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री स्टेशन पर होने वाले आगामी विकसात्मक कार्यों की आधारशिला भी रखी,जिसमें रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक तक आधुनिक लिफ्ट ओर बाबा भलखू रेल म्यूजियम के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने के प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने शिमला रेलवे स्टेशन से बाबा भलखू रेल म्यूजियम तक स्टीम इंजन को भी हरि झंडी दिखा कर रवाना किया ओर देश बक पहले ओपन एयर रेस्तरां कोच में बैठ कर जलपान भी किया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के मेंबर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल और डिवीजन मैनेजर अंबाला दिनेश चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने शिमला रेलवे स्टेशन पर आ कर के हमें एक नई शुरुआत करने का अवसर दिया जिसे हम आज कर रहे है। शिमला रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हैरिटेज में 2008 में शामिल कर दिया गया था लेकिन इसके बाद हम आगे की बातें कहते रहे जिसका काम चल रहा है लेकिन उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर ओर हैरीटेज की धरोहर का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है ओर उसके साथ ही कालका शिमला ओर कालका ओर जोगिन्दरनगर-पठानकोट जो ट्रैक हमारे पास है उसमें कैसे पर्यटकों का समय कम लगे, पर्यटक सफर का आनंद ले सकें इन सभी के लिए एक बेहतर पहल हुई है। ट्रैन को शिमला बाबा भलखू म्यूजियम तक ले जाने के लिए अगल से सुविधा दी जा रही है। भाप इंजन के साथ ही विस्टा डॉन कोच जिस से प्राकृतिक का आनंद आसमान का भी नजारा ले सकते है उसकी भी शुरुआत हुई है। जोगिन्दरनगर से पठानकोट तक के सफर के समय को साढ़े सात घंटे का सफर पांच घंटे में कर दिया वहीं अब प्रयास यह है कि कालका-शिमला के सफर को भी कम समय का किया जा सके ओर इसके लिए तकनीकी ट्रायल चल रहे है जिसके बाद यहां भी समय को कम कर जल्दी सफर को कालका से शिमला तक पूरा किया जा सकेगा।

बॉक्स:
रेलवे बोर्ड के मेंबर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ओपन एयर रेस्तरां कोच का आज शुभारंभ कर दिया गया है। अब जल्द ही इसका किराया भी तय कर दिया जाएगा जिससे कि पर्यटकों को इसमें सफर की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिमला रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक धरोहर है और इन ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए रेलवे अलग अलग प्रयास कर रहा है। कालका से शिमला तक आने वाली सभी गाड़ियों को मोडिफाई कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है। ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को बढ़ाने को लेकर राजेश अग्रवाल ने कहा कि इसे लेकर ट्रायल चल रहे है लेकिन कर्व ज्यादा तीखे होने और पूल अधिक होने की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है लेकिन प्रयास जारी है। उन्होंने माना कि इस ट्रैक ओर स्पीड को बढ़ाना मकसद नहीं है बल्कि लोगों को इस ऐतिहासिक सफर का आनंद अधिक से अधिक सुविधाओं के साथ मिले इस ओर रेलवे काम कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.