ETV Bharat / state

फाग मेले से सुख समृद्ध का संदेश लौटे देवी-देवता, राज परिवार की प्रतिभा सिंह व पुत्र वधु सुदर्शना रहीं मौजूद

जिला स्तरीय फाग मेले का सोमवार को समापन हो गया. मौसम खराब होने के कारण भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया. राज दरबार पदम पैलस में बुशहर के राजा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह व पुत्र वधु सुदर्शना ने देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

फाग मेले के समापन के दौरान देवी देवता
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 6:57 PM IST

शिमलाः जिला स्तरीय फाग मेले का सोमवार को समापन हो गया. मौसम खराब होने के कारण भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया. राज दरबार पदम पैलस में बुशहर के राजा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह व पुत्र वधु सुदर्शना ने देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

phag fair
फाग मेले के समापन के दौरान देवी देवता

इस दौरान उन्होंने देवी देवताओं को नजराना भेंट कर अलग-अलग देवताओं से आशीर्वाद लिया और देवी-देवताओं को अंतिम विदाई दी. क्षेत्र से आए लोगों ने भी मेले के अंतिम दिन देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और अपने-अपने घर को रवाना हो गए. इस दौरान सभी देवी-देवता पदम पैलस से खुश होकर लौटे और क्षेत्र के लिए सुख-स्मृद्धि का संदेश देकर गए.

फाग मेले के समापन के दौरान देवी देवता

बता दें कि फाग मेला प्रचीन काल में रियासतों के समय से बुशहर वंशज के राजकीय संरक्षण में हुआ करता था.यह मेला सांस्कृतिक महत्व रखते हुए विभिन्न स्थानों के पहाड़ी नृत्य गाने के मनोहारी, नयनभिराम तथा सौंदर्यपूर्ण कार्यक्रम से भरपूर एवं अपूर्व प्रदर्शन होता है. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग मेले में रंगीनी बिखेरते हैं. यह मेला चार दिन तक मनाया जाता है.

शिमलाः जिला स्तरीय फाग मेले का सोमवार को समापन हो गया. मौसम खराब होने के कारण भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया. राज दरबार पदम पैलस में बुशहर के राजा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह व पुत्र वधु सुदर्शना ने देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

phag fair
फाग मेले के समापन के दौरान देवी देवता

इस दौरान उन्होंने देवी देवताओं को नजराना भेंट कर अलग-अलग देवताओं से आशीर्वाद लिया और देवी-देवताओं को अंतिम विदाई दी. क्षेत्र से आए लोगों ने भी मेले के अंतिम दिन देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और अपने-अपने घर को रवाना हो गए. इस दौरान सभी देवी-देवता पदम पैलस से खुश होकर लौटे और क्षेत्र के लिए सुख-स्मृद्धि का संदेश देकर गए.

फाग मेले के समापन के दौरान देवी देवता

बता दें कि फाग मेला प्रचीन काल में रियासतों के समय से बुशहर वंशज के राजकीय संरक्षण में हुआ करता था.यह मेला सांस्कृतिक महत्व रखते हुए विभिन्न स्थानों के पहाड़ी नृत्य गाने के मनोहारी, नयनभिराम तथा सौंदर्यपूर्ण कार्यक्रम से भरपूर एवं अपूर्व प्रदर्शन होता है. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग मेले में रंगीनी बिखेरते हैं. यह मेला चार दिन तक मनाया जाता है.


क्षेत्र के लिए दिया देवी-देवताओं से सुख-स्मृद्धि का संदेश, खुश होकर लौटे अपने गांव 
फाग मेले का आज विधिवत रूप से हुआ समापन 
राज पीरिवार की और से प्रतीभा सिंह व पूत्र वधु सुदर्शना सिंह रही मौजूद
रामपुर बुशहर, 25 मार्च मीनाक्षी 
जिला स्तरीय फाग मेले के चौथे दिन आज मेले का समापन हो गया है। मौसम खराब होने के कारण भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। 22 मार्च से शुरू हुआ इस मेले का आज विधिवत रूप से समापन हो गया है। इस दिन राज दरबार पदम पैलस में आज बुशहर के राजा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह व पूत्र वधु सुदर्शना ने देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने देवी देवताओं को नजराना भेंट कर अलग-अलग देवताओं से आर्शीवाद लिया और देवी-देवताओं को अंतिम विदाई दी। क्षेत्र से आए लोगों नेभी मेले के अंतिम दिन देवी-देवताओं का आर्शीवाद लिया और अपने-अपने घर को रवाना हो गए। इस दौरान सभी देवी-देवता पदम पैलस से खुश होकर लौटे और क्षेत्र के लिए सुख-स्मृद्धि का संदेश देकर गए। 
 बता दें कि फाग मेला प्रचीन काल में रियासतों के समय से बुशहर वंशजें के राजकीय सरक्षण में हुआ करता था।  यह मेला सांस्कृतिक महत्व रखते हुए विभिन्न स्थानों के पहाड़ी नृत्य गाने के मनोहारी, नयनभिराम तथा सौंदर्यपूर्ण कार्यक्रम से भरपूर एवं अपूर्व प्रदर्शन होता है। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नरञनारी मेले में रंगीनी बिखेरते है। यह मेला चार दिन तक मनाया जाता है। 

बाईट:  स्थानीय ग्रामीण 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.