ETV Bharat / state

Covid 19: रामपुर और झाकड़ी में CISF के जवानों ने गरीबों में राशन वितरित किया - Rampur news

सीआईएसएफ के जवानों ने रामपुर और झाकड़ी के आसपास के इलाकों में गरीब परिवारों और मजदूरों में राशन वितरित किया. इस दौरान जवानों ने इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरूक किया

CISF soliders distributed ration
सीआईएसएफ के जवानों ने गरीबों में राशन वितरित किया
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:44 PM IST

रामपुर/शिमला: रामपुर उपमंडल के झाकड़ी में एसजेवीएन लिमिटेड की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान जरूरतमंदो की मदद के लिए सामने आए हैं. सीआईएसएफ ने रामपुर बुशहर और झाकड़ी के नजदीकी इलाकों में 19 से 21 अप्रैल तक गरीब परिवारों और मजदूरों में राशन वितरित किया.

हर परिवार को 10 किलो आटा, पांच किलो चावल, एक लीटर तेल, दो किलो प्याज, दो किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, साबुन और मसाले दिए गए. सीआईएसएफ के निरीक्षक/ अग्नि एसके सिंह के नेतृत्व में निरसु और नोगली क्षेत्र में 35 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया.

वहीं, निरीक्षक/कार्य एनएस बिष्ट के नेतृत्व में 80 परिवारों को पुर्नरवास गांव, शांतीनगर, गरौड़ा गांव, बसारा गांव, रतनपुर, गसोपुड़, ज्यूरी, मंगलाड खंड, शॉहगांव, सनारसा गांव और डकोलर में उप निरीक्षक/अग्नि आरएस यादव के नेतृत्व में 35 परिवारों को राशन बांटा गया. साथ ही नाथपा एवं झाकड़ी के आस पास 25 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया.

इस दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. साथ ही साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: MLA सिंघा का धरना जारी, कहा: मजदूरों को राशन मिलने तक नहीं उठेंगे

रामपुर/शिमला: रामपुर उपमंडल के झाकड़ी में एसजेवीएन लिमिटेड की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान जरूरतमंदो की मदद के लिए सामने आए हैं. सीआईएसएफ ने रामपुर बुशहर और झाकड़ी के नजदीकी इलाकों में 19 से 21 अप्रैल तक गरीब परिवारों और मजदूरों में राशन वितरित किया.

हर परिवार को 10 किलो आटा, पांच किलो चावल, एक लीटर तेल, दो किलो प्याज, दो किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, साबुन और मसाले दिए गए. सीआईएसएफ के निरीक्षक/ अग्नि एसके सिंह के नेतृत्व में निरसु और नोगली क्षेत्र में 35 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया.

वहीं, निरीक्षक/कार्य एनएस बिष्ट के नेतृत्व में 80 परिवारों को पुर्नरवास गांव, शांतीनगर, गरौड़ा गांव, बसारा गांव, रतनपुर, गसोपुड़, ज्यूरी, मंगलाड खंड, शॉहगांव, सनारसा गांव और डकोलर में उप निरीक्षक/अग्नि आरएस यादव के नेतृत्व में 35 परिवारों को राशन बांटा गया. साथ ही नाथपा एवं झाकड़ी के आस पास 25 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया.

इस दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. साथ ही साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: MLA सिंघा का धरना जारी, कहा: मजदूरों को राशन मिलने तक नहीं उठेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.