ETV Bharat / state

CM जयराम ने जताया निजी संस्थाओं का आभार, कहा- आपके योगदान से महामारी से लड़ने में मिल रही मदद - Arogya Bharti and Seva Bharti

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लिए जीवन रक्षक उपकरणों की खेप से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह निजी संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस परोपकारी कार्य के लिए कैप्टन सोनिका पराशर और कैप्टन संजय पराशर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस योगदान से राज्य सरकार को प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए कई परोपकारी लोग आगे आए हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:01 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोग्य भारती और सेवा भारती द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में दिए गए सहयोग की सराहना की है. उन्होंने प्रदेश में मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया.

निजी संस्थाओं के योगदान से मिल रही मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लिए जीवन रक्षक उपकरणों की खेप से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह निजी संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस परोपकारी कार्य के लिए कैप्टन सोनिका पराशर और कैप्टन संजय पराशर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस योगदान से राज्य सरकार को प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए कई परोपकारी लोग आगे आए हैं.

वीडियो.

केंद्र से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का आग्रह

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए क्षमता निर्माण पर विशेष बल दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर की क्षमता को बढ़ाकर लगभग 5000 करने में सफल रही है जो पहले 1200 थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के लिए ऑक्सीजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है. अब प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इसे 40 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का आग्रह किया है.

सरकार की ओर से किए जा रहे सारे इंतजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में डी-टाइप सिलेंडरों की उपलब्धता 2500 से बढ़ाकर 6000 की है. ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता को 25 मीट्रिक टन तक बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य में उपलब्ध वेंटिलेटर की संख्या लगभग 50 से बढ़कर 600 की गई है. उन्होंने कहा कि ऊना जिले में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि रोगियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि पंडोगा में 180 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण किया जा रहा है जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

लोग महामारी से लड़ने के लिए करें सहयोग

सीएम जयराम ने कहा कि जिले में 1800 रोगी होम आइसोलेशन में हैं इसलिए इन रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश इस महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग के लिए आगे आएं.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कोरोना के प्रति एकजुट होकर लड़ने की अपील

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोग्य भारती और सेवा भारती द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में दिए गए सहयोग की सराहना की है. उन्होंने प्रदेश में मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया.

निजी संस्थाओं के योगदान से मिल रही मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लिए जीवन रक्षक उपकरणों की खेप से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह निजी संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस परोपकारी कार्य के लिए कैप्टन सोनिका पराशर और कैप्टन संजय पराशर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस योगदान से राज्य सरकार को प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए कई परोपकारी लोग आगे आए हैं.

वीडियो.

केंद्र से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का आग्रह

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए क्षमता निर्माण पर विशेष बल दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर की क्षमता को बढ़ाकर लगभग 5000 करने में सफल रही है जो पहले 1200 थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के लिए ऑक्सीजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है. अब प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इसे 40 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का आग्रह किया है.

सरकार की ओर से किए जा रहे सारे इंतजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में डी-टाइप सिलेंडरों की उपलब्धता 2500 से बढ़ाकर 6000 की है. ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता को 25 मीट्रिक टन तक बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य में उपलब्ध वेंटिलेटर की संख्या लगभग 50 से बढ़कर 600 की गई है. उन्होंने कहा कि ऊना जिले में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि रोगियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि पंडोगा में 180 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण किया जा रहा है जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

लोग महामारी से लड़ने के लिए करें सहयोग

सीएम जयराम ने कहा कि जिले में 1800 रोगी होम आइसोलेशन में हैं इसलिए इन रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश इस महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग के लिए आगे आएं.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कोरोना के प्रति एकजुट होकर लड़ने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.