ETV Bharat / state

IGMC के डॉक्टर्स पर लगे गंभीर आरोप, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया सामान - hiamchal pradesh

छह दिन से मुन्नी देवी आइजीएमसी मे दाखिल है. महिला के बेटे दिनेश का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उनके पेट मे गड़बड़ी हुई है, जिससे महिला को यह समस्या हुई है. दिनेश का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान कुछ चीज महिला के पेट में छूट गई थी, जिससे अब इन्फेक्शन हो गया है. महिला को पीजीआई के डॉक्टर्स ने वापिस आइजीएमसी रेफर कर दिया है.

अस्पताल में उपचाराधीन महिला.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:42 AM IST

शिमला: आईजीएमसी के डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. पिछले छह दिनों से आइजीएमसी में दाखिल मुन्नी देवी के बेटे ने डॉक्टर्स पर ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.

वीडियो.

दरअसल, पेट में पानी भर जाने से बीते दो मार्च को जुब्बल की 48 वर्षीय मुन्नी देवी को इलाज के लिए आईजीएमसी भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने मुन्नी देवी के पेट से पानी निकालने के लिए ऑपरेशन कर दिया और मरीज को सात मार्च को छुट्टी कर दी. डॉक्टर्स ने महिला को 28 दिन बाद फिर से चेकअप कराने को कहा. महिला कुछ दिनों तक ठीक रही, लेकिन बीते छह जून को महिला के पेट में अचानक दर्द हुआ. इसपर परिजन तुरंत महिला को देहरादून के निजी अस्पताल में ले गए, जहां पता चला कि महिला के पेट मे फिर से इन्फेक्शन हो गया है.

अब छह दिन से मुन्नी देवी आइजीएमसी मे दाखिल है. महिला के बेटे दिनेश का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उनके पेट मे गड़बड़ी हुई है, जिससे महिला को यह समस्या हुई है. दिनेश का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान कुछ चीज महिला के पेट में छूट गई थी, जिससे अब इन्फेक्शन हो गया है. महिला को पीजीआई के डॉक्टर्स ने वापिस आइजीएमसी रेफर कर दिया है.

दिनेश का आरोप है कि चिकित्सक आते हैं और कागजी करवाई करने के बाद वापिस चले जाते हैं और इलाज नहीं करते. अस्पताल के एमएस के पास शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. मामले में अस्प्ताल के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि परिजन उनके पास आये थे .महिला के आंत में इन्फेक्शन होने से पस पड़ गई है. पस को सुखाने के बाद बीमारी तुरंत पकड़ में आ जाएगी और इलाज किया जाएगा.

शिमला: आईजीएमसी के डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. पिछले छह दिनों से आइजीएमसी में दाखिल मुन्नी देवी के बेटे ने डॉक्टर्स पर ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.

वीडियो.

दरअसल, पेट में पानी भर जाने से बीते दो मार्च को जुब्बल की 48 वर्षीय मुन्नी देवी को इलाज के लिए आईजीएमसी भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने मुन्नी देवी के पेट से पानी निकालने के लिए ऑपरेशन कर दिया और मरीज को सात मार्च को छुट्टी कर दी. डॉक्टर्स ने महिला को 28 दिन बाद फिर से चेकअप कराने को कहा. महिला कुछ दिनों तक ठीक रही, लेकिन बीते छह जून को महिला के पेट में अचानक दर्द हुआ. इसपर परिजन तुरंत महिला को देहरादून के निजी अस्पताल में ले गए, जहां पता चला कि महिला के पेट मे फिर से इन्फेक्शन हो गया है.

अब छह दिन से मुन्नी देवी आइजीएमसी मे दाखिल है. महिला के बेटे दिनेश का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उनके पेट मे गड़बड़ी हुई है, जिससे महिला को यह समस्या हुई है. दिनेश का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान कुछ चीज महिला के पेट में छूट गई थी, जिससे अब इन्फेक्शन हो गया है. महिला को पीजीआई के डॉक्टर्स ने वापिस आइजीएमसी रेफर कर दिया है.

दिनेश का आरोप है कि चिकित्सक आते हैं और कागजी करवाई करने के बाद वापिस चले जाते हैं और इलाज नहीं करते. अस्पताल के एमएस के पास शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. मामले में अस्प्ताल के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि परिजन उनके पास आये थे .महिला के आंत में इन्फेक्शन होने से पस पड़ गई है. पस को सुखाने के बाद बीमारी तुरंत पकड़ में आ जाएगी और इलाज किया जाएगा.

Intro:आइजीएमसी के डॉक्टरो पर आरोप ऑपरेशन के दौरान पेट मे छोड़ दिया सामान
शिमला।
पेट मे पानी भर जाने के कारण बीते 2मार्च को जुब्बल की मुन्नी देवी 48को ईलाज के लिए आइजीएमसी करवाया गया। डॉक्टरो ने मुन्नी देवी के पेट से पानी निकालने के लिए ऑपरेशन कर दिया , 7मार्च को मरीज को छुट्टी कर दी और 28दी बाद फिर से दिखाने को कहा। कुछ माह तो ठीक रही मगर बीते माह 26जून को अचानक मुन्नी देवी के पेट मे दर्द हुआ परिजन तुरंत उन्हें देहरा दून के लिए निजी अस्पताल में ले गए। जहाँ उन्हें पता चला कि महिला के पेट मे फिर से इन्फेक्शन हो गया है।


Body:अब 6दिन से मुन्नी देवी आइजीएमसी मे दाखिल है ।महिला के बेटे दिनेश का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उनके पेट मे गड़बड़ी हुई है जिससे यह समस्य उतपन हुई है।

6दिन से हो रही हालत खराब
महिला के बेटे दिनेश का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान कुछ पार्ट जनके माँ के पेट मे छूट गया था। जिससे अब इन्फेक्शन हो गया है। दिनेश का कहना है कि वह अपनी माँ को लेकर पीजीआई गए थे लेकिन उन्हें चिकित्सको ने यह कह कर वापिस भेज दिया कि जहाँ पहले ऑपरेशन करवाया था वही दिखाओ अगर आइजीएमसी रेफर करता है तब ही वह मरीज को देखेंगे।
दिनेश का आरोप है कि चिकित्सक आते है और कागजी करवाई करके वापिस चले जाते है और ईलाज नही करते। दिनेश ने अपनी शिकायत अस्प्ताल के एमएस को भी की लेकिन कोई फर्क नही पड़ा।



Conclusion:इस सम्बंध में अस्प्ताल के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि परिजन उनके पास आये थे ।महिला के आंत में इन्फेक्शन हो गया है जिससे पस पड़ गयी है उसे सुखाया जा रहा है ।जल्द ही बीमारी पकड़ में आजायेगी ओर ईलाज किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.