शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस लगातार नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए है. शनिवार रात को ठियोग के छैला में गश्त के दौरान एक महिला से 150 ग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस छैला के पास चरैन सड़क पर गश्त पर थी. इस दौरान एक महिला छैला की तरफ पैदल आ रही थी जिसके हाथ में एक कैरी बैग था. सामने से पुलिस को आते देख महिला ने अपना रास्ता बदल दिया. गश्त पर मौजूद महिला पुलिस ने उसका पीछा किया और अपने सहयोगियों की मदद से उस महिला को पकड़ लिया.
जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो इसके कैरी बैग से तराजू और 150 ग्राम चरस बरामद किया. वहीं, डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला से इस मामले में पूछताछ की जा रही है और उसकए खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि महिला नशे की खेप कहां से ला रही थी और इसे कहां सप्लाई करने जा रही थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के जनगणना निदेशक ने की राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात, तैयारियों के बारे में दी जानकारी