ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, ठियोग में चरस के साथ महिला गिरफ्तार - Campaign to catch drug traffickers

शनिवार रात को ठियोग के छैला में गश्त के दौरान एक महिला से 150 ग्राम चरस बरामद किया गया. आरोपी महिला की पहचान राधा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Charas recovered from a woman in Theog
ठियोग के छैला में महिला से चरस बरामद
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 10:19 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस लगातार नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए है. शनिवार रात को ठियोग के छैला में गश्त के दौरान एक महिला से 150 ग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस छैला के पास चरैन सड़क पर गश्त पर थी. इस दौरान एक महिला छैला की तरफ पैदल आ रही थी जिसके हाथ में एक कैरी बैग था. सामने से पुलिस को आते देख महिला ने अपना रास्ता बदल दिया. गश्त पर मौजूद महिला पुलिस ने उसका पीछा किया और अपने सहयोगियों की मदद से उस महिला को पकड़ लिया.

जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो इसके कैरी बैग से तराजू और 150 ग्राम चरस बरामद किया. वहीं, डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला से इस मामले में पूछताछ की जा रही है और उसकए खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि महिला नशे की खेप कहां से ला रही थी और इसे कहां सप्लाई करने जा रही थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के जनगणना निदेशक ने की राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात, तैयारियों के बारे में दी जानकारी

शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस लगातार नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए है. शनिवार रात को ठियोग के छैला में गश्त के दौरान एक महिला से 150 ग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस छैला के पास चरैन सड़क पर गश्त पर थी. इस दौरान एक महिला छैला की तरफ पैदल आ रही थी जिसके हाथ में एक कैरी बैग था. सामने से पुलिस को आते देख महिला ने अपना रास्ता बदल दिया. गश्त पर मौजूद महिला पुलिस ने उसका पीछा किया और अपने सहयोगियों की मदद से उस महिला को पकड़ लिया.

जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो इसके कैरी बैग से तराजू और 150 ग्राम चरस बरामद किया. वहीं, डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला से इस मामले में पूछताछ की जा रही है और उसकए खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि महिला नशे की खेप कहां से ला रही थी और इसे कहां सप्लाई करने जा रही थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के जनगणना निदेशक ने की राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात, तैयारियों के बारे में दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.