शिमला: हिमाचल के जनगणना निदेशक ऑपरेशन एवं सिटीजन डॉ. सुशील काप्टा ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जनगणना-2021 के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. डॉ. सुशील काप्टा ने बताया कि यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा.
जनगणना के निदेशक ने कहा कि राज्यपाल को जनगणना कार्य पूरा करने के लिए विभाग द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से उठाए जा रहे कार्य के बारे में भी अवगत करवाया गया. राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों का आह्वान किया है कि जनगणना कार्य से जुड़े कर्मियों को सहयोग दें और वांछित सूचना प्रदान करें, ताकि इस सूचना को समुचित प्रकार से संकलित किया जा सके.
बता दें कि यह सूचना सरकार को लोगों के कल्याण के लिए नीतियां तैयार करने में उपयोगी साबित होती है. इस दौरान जनगणना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ं: IGMC आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, फ्री हुआ हेपेटाइटस बी का इलाज