ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह ने किया रामपुर में कार्निवल का आगाज, 11 मार्च को होगी महा नाटी, 70 महिला मंडल लेंगे भाग

शिमला के रामपुर में कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. 9 मार्च से 11 मार्च तक मनाए जा रहे कार्निवल का शुभारंभ सांसद और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया. वहीं, 11 मार्च को बतौर मुख्यतिथि हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे. उस दिन महा नाटी का आयोजन भी किया जाएगा. (Carnival in Rampur Shimla)

Carnival in Rampur Shimla
Carnival in Rampur Shimla
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:30 PM IST

प्रतिभा सिंह ने किया रामपुर में कार्निवल का आगाज

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में कार्निवल का आगाज 9 मार्च को हो गया है. कार्निवल 11 मार्च तक मनाया जाएगा. वीरवार को कार्निवल का शुभारंभ सांसद और हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया. इस दौरान स्थानीय विधायक नंद लाल और एसडीएम निशांत तोमर व डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम हिमाचल खेल संस्कृति पर्यावरण संस्था द्वारा करवाया जा रहा है. कार्निवल के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता का खूब मनोरंजन किया. पीजी कालेज रामपुर व महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भी नाटी डाली गई. वहीं, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से माहौल देवमय हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोंगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब लुत्फ उठाया.

खेल एवं पर्यावरण संस्था रामपुर के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि बुशहर कार्निवल का आयोजन हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेशानुसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्निवल का आयोजन 9 से 11 मार्च तक किया जाएगा. कार्निवल में इस बार महिला मंडल भी भाग ले रही हैं. महिलाओं को एक मंच दिलाने का प्रयास किया गया है ताकि वह स्थानीय परंपराओं और संस्कृति का प्रदर्शन कर अपने आत्म विश्वास को भी बढ़ा सके.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 11 मार्च तक चलेगा. कार्निवल के अंतिम दिन बतौर मुख्यतिथि हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे. 11 मार्च को महा नाटी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 70 महिला मंडल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं और महिलाओं को एक मौका मिलता है कि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके. इसके अलावा हिमाचल की संस्कृति और यहां कि परंपराओं को भी आगे बढ़ाने के लिए और एक पहचान दिलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद कारगर साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib Holi Fair 2023: मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डाली नाटी, पंजाबी-पहाड़ी गीतों पर थिरका पांवटा

प्रतिभा सिंह ने किया रामपुर में कार्निवल का आगाज

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में कार्निवल का आगाज 9 मार्च को हो गया है. कार्निवल 11 मार्च तक मनाया जाएगा. वीरवार को कार्निवल का शुभारंभ सांसद और हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया. इस दौरान स्थानीय विधायक नंद लाल और एसडीएम निशांत तोमर व डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम हिमाचल खेल संस्कृति पर्यावरण संस्था द्वारा करवाया जा रहा है. कार्निवल के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता का खूब मनोरंजन किया. पीजी कालेज रामपुर व महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भी नाटी डाली गई. वहीं, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से माहौल देवमय हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोंगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब लुत्फ उठाया.

खेल एवं पर्यावरण संस्था रामपुर के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि बुशहर कार्निवल का आयोजन हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेशानुसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्निवल का आयोजन 9 से 11 मार्च तक किया जाएगा. कार्निवल में इस बार महिला मंडल भी भाग ले रही हैं. महिलाओं को एक मंच दिलाने का प्रयास किया गया है ताकि वह स्थानीय परंपराओं और संस्कृति का प्रदर्शन कर अपने आत्म विश्वास को भी बढ़ा सके.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 11 मार्च तक चलेगा. कार्निवल के अंतिम दिन बतौर मुख्यतिथि हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे. 11 मार्च को महा नाटी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 70 महिला मंडल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं और महिलाओं को एक मौका मिलता है कि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके. इसके अलावा हिमाचल की संस्कृति और यहां कि परंपराओं को भी आगे बढ़ाने के लिए और एक पहचान दिलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद कारगर साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib Holi Fair 2023: मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डाली नाटी, पंजाबी-पहाड़ी गीतों पर थिरका पांवटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.