मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई में पाली हिल्स स्थित ऑफिस को बीएमसी ने सितंबर महीने में अवैध बताते हुए तोड़ दिया था. इस मामले को लेकर काफी राजनीति भी हुई थी. अब इस मामले में आरटीआई के तहत खुलासा हुआ है कि कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए बीएमसी अब तक 82 लाख रुपये खर्च कर चुका है.
दरअसल, मुंबई के एक आरटीआई एक्टिविस्ट शरद यादव ने आरटीआई के तहत यै जानकारी मांगी थी कि कंगना केस में बीएमसी ने किस वकील को लगाया है और उसे कितना पेमेंट दिया गया है.
बीएमसी ने इसके जवाब में शरद यादव को बताया कि हाईकोर्ट में केस लड़ने के लिए उन्होंने वकील आकांक्षा चिनॉय को अपॉइंट किया है और उन्हें अब तक फीस के तौर पर 82.5 लाख रुपये दिए गए हैं.
कंगना ने इसे लेक बुधवार को ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, "म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने मेरे घर में किए अवैध विध्वंस के लिए अब तक 82 लाख रुपये कर्च किए हैं. पापा के पप्पू ने एक लड़की को चिढ़ाने के लिए जनता के पैसे खर्च किए, आज महाराष्ट्र की यह स्थिति हो गई है, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण."