ETV Bharat / state

शिमला के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होगी दूर, खौन्डू में रक्तदान शिविर का आयोजन

उमंग फाउंडेशन की ओर से शिमला से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र खौन्डू में शिवा युवक मंडल और ग्राम ठैला के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आईजीएमसी ब्लड बैंक से डॉ. अपूर्वा के नेतृत्व में पंहुची टीम ने रक्त का संग्रह किया.

Blood donation camp
खौन्डू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
author img

By

Published : May 3, 2020, 5:53 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. लोगों को गरों से निकलने पर पाबंदी है. जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में कुछ समय के लिए ढील दी जा रही है. ऐसे में लोगों को अस्पताल जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है.

वहीं, राजधानी के अस्पतालों के ब्लड बैकों में रक्त की कमी हो गई हैं. इसके चलते कई संस्थाओं की ओर से जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर उमंग फाउंडेशन की ओर से शिमला से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र खौन्डू में शिवा युवक मंडल और ग्राम ठैला के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में में 33 लोगों ने खून दान किया.

आईजीएमसी ब्लड बैंक से डॉ. अपूर्वा के नेतृत्व में पंहुची टीम ने रक्त का संग्रह किया. उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव और शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि ग्राम पंचायत देयोला के साथ ही आसपास की पंचायतों के युवाओं ने भी रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर युवाओं व अन्य लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान लोगों को रक्तदान के फायदों से भी अवगत कराया गया.

कर्फ्यू के दौरान शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में संस्था की ओर से यह तीसरा रक्तदान शिविर था. इससे पहले भी फाउंडेशन की ओर से मशोबरा और सुन्नी में रक्तदान शिविर लगाए गए थे. ग्राम खौन्डू के प्राथमिक स्कूल में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों में पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या अधिक थी. शिविर में पंचायत प्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान धनवंत शर्मा एवं स्थानीय युवकों ने शिविर में सहयोग दिया.

शिमला: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. लोगों को गरों से निकलने पर पाबंदी है. जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में कुछ समय के लिए ढील दी जा रही है. ऐसे में लोगों को अस्पताल जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है.

वहीं, राजधानी के अस्पतालों के ब्लड बैकों में रक्त की कमी हो गई हैं. इसके चलते कई संस्थाओं की ओर से जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर उमंग फाउंडेशन की ओर से शिमला से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र खौन्डू में शिवा युवक मंडल और ग्राम ठैला के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में में 33 लोगों ने खून दान किया.

आईजीएमसी ब्लड बैंक से डॉ. अपूर्वा के नेतृत्व में पंहुची टीम ने रक्त का संग्रह किया. उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव और शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि ग्राम पंचायत देयोला के साथ ही आसपास की पंचायतों के युवाओं ने भी रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर युवाओं व अन्य लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान लोगों को रक्तदान के फायदों से भी अवगत कराया गया.

कर्फ्यू के दौरान शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में संस्था की ओर से यह तीसरा रक्तदान शिविर था. इससे पहले भी फाउंडेशन की ओर से मशोबरा और सुन्नी में रक्तदान शिविर लगाए गए थे. ग्राम खौन्डू के प्राथमिक स्कूल में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों में पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या अधिक थी. शिविर में पंचायत प्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान धनवंत शर्मा एवं स्थानीय युवकों ने शिविर में सहयोग दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.