शिमला: कोरोना काल में सर्वाधिक कार्यक्रम करने वाली भाजपा ने 3 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम न करने का निर्णय लिया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी की सभी संगठनात्मक गतिविधियों को वास्तविक रूप से 3 दिसम्बर से आगामी 15 दिसम्बर, 2020 तक स्थगित कर दिया है.
सभी संगठनात्मक गतिविधियां केवल वर्चुअल माध्यम से होंगी. उन्होनें बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण प्रदेश नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है. पार्टी ने यह भी तय किया है कि कोरोना से निपटने और इसके संक्रमण को रोकने के लिए छोटी बैठकें आयोजित की जा सकती हैं.
इन बैठकों में संगठनात्मक चर्चाएं नहीं होगी केवल कोरोना संबंधी विषयों पर चर्चा होगी साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. बीजेपी महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करें. प्रदेश सरकार के जारी किए गए निर्देशों से आम जनता को अवगत करवाएं ताकि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों में कमी आ सके.