ETV Bharat / state

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी रहा जारी, बागियों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. माना जा रहा है कि पार्टी ने उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम लगभग तैयार कर लिए हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही लिया जाएगा.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:17 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 6:48 AM IST

शिमला: उपचुनावों को लेकर प्रदेश भाजपा का आला नेतृत्व का मंथन मंगलवार को भी हुआ. राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ(Peter Hoff) में बैठकों का सिलसिला चल रहा है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहे.

उम्मीद लगाई जा रही है कि बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों और मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha)क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों पर निर्णय हो जाएगा. अंतिम घोषणा पार्लियामेंट्री बोर्ड (ParliamentBoard)की बैठक में ही लिया जाएगा. बैठक की महत्वता इसी बात से समझी जा सकती है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सचिवालय के कई महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर मौजूद रहे.

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो जुब्बल-कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा और फतेहपुर से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाल परमार का नाम लगभग तय माना जा रहा है. भाजपा को सबसे अधिक दिक्कत अर्की में चुनौती दे रहे कार्यकर्ताओं से हो रही है. अर्की में गोविंद राम शर्मा के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा धड़ा खड़ा हो गया है. इसके अलावा मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार तय कर पाना भी भाजपा के लिए कठिन हो रहा है.

कोरोना बंदिशें हटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर (Fatehpur)विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र के भी अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों का जयराम ठाकुर दौरा कर चुके हैं. आगामी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सीएम जयराम करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. उपचुनावों की घोषणा से पहले यह जयराम ठाकुर का अंतिम दौरा माना जा रहा है. इसके बाद 2 से 13 अगस्त तक विधानसभा सत्र प्रस्तावित है. उम्मीद है कि इसी बीच उपचुनावों की घोषणा हो सकती है. ऐसे में जयराम ठाकुर के इन दौरों को पूरी तरह से चुनावी दौरा समझा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद जयराम ठाकुर एक बार भी अर्की के दौरे पर नहीं गए हैं.

भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal)को अर्की और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल(Health Minister Dr. Rajiv Saizal) को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है. फिलहाल राजीव बिंदल दिल्ली में संघ की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में हिमाचल लौटने के बाद अर्की उपचुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाएंगे. राजीव बिंदल को अर्की में टिकट की मांग कर रहे पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा का धुर विरोधी माना जाता है.

ये भी पढ़ें:Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

शिमला: उपचुनावों को लेकर प्रदेश भाजपा का आला नेतृत्व का मंथन मंगलवार को भी हुआ. राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ(Peter Hoff) में बैठकों का सिलसिला चल रहा है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहे.

उम्मीद लगाई जा रही है कि बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों और मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha)क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों पर निर्णय हो जाएगा. अंतिम घोषणा पार्लियामेंट्री बोर्ड (ParliamentBoard)की बैठक में ही लिया जाएगा. बैठक की महत्वता इसी बात से समझी जा सकती है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सचिवालय के कई महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर मौजूद रहे.

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो जुब्बल-कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा और फतेहपुर से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाल परमार का नाम लगभग तय माना जा रहा है. भाजपा को सबसे अधिक दिक्कत अर्की में चुनौती दे रहे कार्यकर्ताओं से हो रही है. अर्की में गोविंद राम शर्मा के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा धड़ा खड़ा हो गया है. इसके अलावा मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार तय कर पाना भी भाजपा के लिए कठिन हो रहा है.

कोरोना बंदिशें हटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर (Fatehpur)विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र के भी अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों का जयराम ठाकुर दौरा कर चुके हैं. आगामी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सीएम जयराम करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. उपचुनावों की घोषणा से पहले यह जयराम ठाकुर का अंतिम दौरा माना जा रहा है. इसके बाद 2 से 13 अगस्त तक विधानसभा सत्र प्रस्तावित है. उम्मीद है कि इसी बीच उपचुनावों की घोषणा हो सकती है. ऐसे में जयराम ठाकुर के इन दौरों को पूरी तरह से चुनावी दौरा समझा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद जयराम ठाकुर एक बार भी अर्की के दौरे पर नहीं गए हैं.

भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal)को अर्की और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल(Health Minister Dr. Rajiv Saizal) को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है. फिलहाल राजीव बिंदल दिल्ली में संघ की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में हिमाचल लौटने के बाद अर्की उपचुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाएंगे. राजीव बिंदल को अर्की में टिकट की मांग कर रहे पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा का धुर विरोधी माना जाता है.

ये भी पढ़ें:Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

Last Updated : Jul 28, 2021, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.