ETV Bharat / state

स्थापना दिवस से शुरू होगा भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, हर घर पहुंचेगी PM मोदी और CM जयराम की चिट्ठी

भाजपा के स्थापना दिवस (BJP foundation day) पर पार्टी हिमाचल प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान (BJP Maha Sampark Abhiyan ) शुरू करेगी. राज्य में पार्टी के 7,792 बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बुधवार से शुरू होने वाला अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती भी प्रदेश भर में मनाई जाएगी. जिसमें कार्यकर्ता बूथ स्तर तक शामिल होंगे 6 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में विकास यात्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

Himachal BJP Vice President Sanjeev Katwal.
हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कटवाल.
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:06 PM IST

शिमला: भाजपा के स्थापना दिवस (BJP foundation day) पर पार्टी हिमाचल प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान (BJP Maha Sampark Abhiyan ) शुरू करेगी. राज्य में पार्टी के 7,792 बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पार्टी के उपाध्यक्ष और स्थापना दिवस कार्यक्रमों के प्रभारी संजीव कटवाल ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि बुधवार से शुरू होने वाला अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती भी प्रदेश भर में मनाई जाएगी. जिसमें कार्यकर्ता बूथ स्तर तक शामिल होंगे 6 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में विकास यात्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर घर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की चिट्ठी आम जनता तक पहुंचाएंगे. इन चिट्ठियों में केंद्र और राज्य सरकारों के जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख होगा. संजीव कटवाल ने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हुई थी. उसके बाद से हर साल पार्टी इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है.

हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कटवाल.

पार्टी के कार्यक्रमों में बूथ पालक पन्ना प्रमुख त्रिदेव और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक तौर पर भाजपा साल भर सक्रिय रहती है. कटवाल ने कहा कि सक्रियता के कारण पार्टी फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के बाद हिमाचल में भी मिशन रिपीट (Himachal BJP mission repeat) सफल होगा. पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो हिमाचल की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक निर्धारित कार्यक्रम पूरे होंगे.

फिर भी भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इन कार्यक्रमों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जिले दुर्गम है और वहां हर घर तक पहुंचने में समय लगेगा. लेकिन पार्टी एक एक घर में दस्तक देकर मिशन रिपीट को सफल बनाएगी. वहीं, प्रदेश में अपने पैर जमाने में जुटी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) पर संजीव कटवाल ने कहा कि 'आप' का केवल शोर ही है और हिमाचल में इस पार्टी के आने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा.

राजनीति से अलग हटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपने को लेकर संजीव कटवाल ने कहा कि इस वक्त आम जनता के हुनर को निखार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. आत्मनिर्भर होने पर देश की आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत होगी. यदि पंचायत आत्मनिर्भर होगी तो खंड और जिला तथा प्रदेश और देश अपने आप मजबूत होगा. उल्लेखनीय है कि संजीव कटवाल हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगम के वाइस चेयरमैन भी हैं. निगम की गतिविधियों को लेकर उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प और हथकरघा के कारीगरों को मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करने से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने उदाहरण दिया कि जहां ऊन का उत्पादन होता है. वहां कारीगरों को ऊन से बने उत्पादों की बाजार की डिमांड के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है. हमीरपुर में बांस से बने ऐसे उत्पाद प्रमोट किए जा रहे हैं, जिन्हें सैलानी पसंद करते हैं. कटवाल ने कहा की इस तरह प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat Vocal for local) का सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने एक बार फिर जोर देकर दोहराया कि हिमाचल में हर हाल में भाजपा की सरकार बनेगी और जयराम ठाकुर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें: 9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा, ये रहेगा शेड्यूल

शिमला: भाजपा के स्थापना दिवस (BJP foundation day) पर पार्टी हिमाचल प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान (BJP Maha Sampark Abhiyan ) शुरू करेगी. राज्य में पार्टी के 7,792 बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पार्टी के उपाध्यक्ष और स्थापना दिवस कार्यक्रमों के प्रभारी संजीव कटवाल ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि बुधवार से शुरू होने वाला अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती भी प्रदेश भर में मनाई जाएगी. जिसमें कार्यकर्ता बूथ स्तर तक शामिल होंगे 6 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में विकास यात्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर घर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की चिट्ठी आम जनता तक पहुंचाएंगे. इन चिट्ठियों में केंद्र और राज्य सरकारों के जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख होगा. संजीव कटवाल ने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हुई थी. उसके बाद से हर साल पार्टी इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है.

हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कटवाल.

पार्टी के कार्यक्रमों में बूथ पालक पन्ना प्रमुख त्रिदेव और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक तौर पर भाजपा साल भर सक्रिय रहती है. कटवाल ने कहा कि सक्रियता के कारण पार्टी फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के बाद हिमाचल में भी मिशन रिपीट (Himachal BJP mission repeat) सफल होगा. पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो हिमाचल की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक निर्धारित कार्यक्रम पूरे होंगे.

फिर भी भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इन कार्यक्रमों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जिले दुर्गम है और वहां हर घर तक पहुंचने में समय लगेगा. लेकिन पार्टी एक एक घर में दस्तक देकर मिशन रिपीट को सफल बनाएगी. वहीं, प्रदेश में अपने पैर जमाने में जुटी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) पर संजीव कटवाल ने कहा कि 'आप' का केवल शोर ही है और हिमाचल में इस पार्टी के आने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा.

राजनीति से अलग हटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपने को लेकर संजीव कटवाल ने कहा कि इस वक्त आम जनता के हुनर को निखार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. आत्मनिर्भर होने पर देश की आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत होगी. यदि पंचायत आत्मनिर्भर होगी तो खंड और जिला तथा प्रदेश और देश अपने आप मजबूत होगा. उल्लेखनीय है कि संजीव कटवाल हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगम के वाइस चेयरमैन भी हैं. निगम की गतिविधियों को लेकर उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प और हथकरघा के कारीगरों को मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करने से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने उदाहरण दिया कि जहां ऊन का उत्पादन होता है. वहां कारीगरों को ऊन से बने उत्पादों की बाजार की डिमांड के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है. हमीरपुर में बांस से बने ऐसे उत्पाद प्रमोट किए जा रहे हैं, जिन्हें सैलानी पसंद करते हैं. कटवाल ने कहा की इस तरह प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat Vocal for local) का सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने एक बार फिर जोर देकर दोहराया कि हिमाचल में हर हाल में भाजपा की सरकार बनेगी और जयराम ठाकुर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें: 9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा, ये रहेगा शेड्यूल

Last Updated : Apr 5, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.