शिमला: जिला शिमला की ठियोग विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश वर्मा का आईजीएमसी में निधन हो गया है. भाजपा नेता राकेश वर्मा ठियोग से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
बता दें कि साल 1993 के चुनाव में राकेश वर्मा ने विद्या स्टोक्स को हराया. वहीं 2012 के चुनाव में वह स्टोक्स के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी थे. उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राकेश वर्मा 2017 के विधानसभा चुनावों में भी ठियोग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के सबसे मजबूत दावेदार थे.