रामपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी अपने स्तर से तैयारियों शुरू कर दी है. रामपुर में दिव्यांग वोटरों को जागरूक करने के लिए अधिकारी उनके घर पहुंचेंगे. एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उपमंडल स्तर में 6 व 7 अप्रैल को बीएलओ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया के बारे जानकारी देंगे.
इस दिन रामपुर क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे. एसडीएम रामपुर ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी की जाएगी.
इसके साथ ही मतदान केंद्रों के समीप दिव्यांगों के लिए पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान के अधिकार से कोई भी दिव्यांग छूट नहीं पाए. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को मतदान में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि का प्रावधान भी किया गया है.
उपमंडल के सभी दिव्यांग मतदान में भाग ले सकें इस के लिए उपमंडल प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नॉमिनेशन से दस दिन पहले तक नाम शमिल किए जा सकते हैं. इसके लिए जिला भर में मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके.