शिमला: थल सेना के अध्यक्ष बिपिन रावत अपने परिवार के साथ शिमला आए हुए हैं. शिमला पहुंच कर बिपिन सिंह रावत ने सेंट एडवर्ड स्कूल का दौरा किया और स्कूली छात्रों से बात की. स्कूल पहुंचने पर सेना अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बता दें कि थल सेना के अध्यक्ष बिपिन सिंह रावत ने सेंट एडवर्ड स्कूल में कुछ वर्ष तक शिक्षा ग्रहण की है. थल सेना के अध्यक्ष ने स्कूल पहुंच कर स्कूल में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया. स्कूली छात्रों ने भी रावत से आर्मी और उनके स्कूल में बिताए दिनों को लेकर कई सवाल किए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद रहीं.
जानकारी के तहत सेना प्रमुख का शिमला का तीन दिवसीय आधिकारिक दौरा है. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने शिमला के रिज और माल रोड पर घूम कर यहां के मौसम का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा उनके आस पास रही.
बता दें कि शिमला प्रवास के समय में बिपिन रावत राज्यपाल और अन्य अधिकारियों से मिलेंगे. साथ ही शिमला में पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत भी करेंगे. इसके अलावा आर्मी मुख्यालय आरट्रैक में कई विषयों पर बात करेंगे.