रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में सेब बागवानों को सड़क सही न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, विधायक नंदलाल के गृह क्षेत्र में मुख्य सड़क बाधित होने के कारण बागवानों को काफी दिक्कतें आ रही है. वहीं, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग को दिन के समय उरमण, बरकल, प्रोग, शील,सूम, कीम, से देवठी, गांदरा नाला, कहुल इत्यादि स्थानों पर सड़क को दुरूस्त किया जाता है और सुबह सड़कों की हालत खस्ता हो जाती है. ऐसे में सेब की गाड़ियां विभिन्न स्थानों पर फंस रही है. जिससे बागवानों को लाखों का नुकसान हो रहा है. ऐसे में बागवानों की आर्थिकी पर संकट के बादल मंडरा रहें हैं. इससे अधिक प्रभाव मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.
दरअसल, बागवानों का कहना है कि हर दिन इस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं. एक तरफ सेरी पुल के पास सड़क मार्ग पुरी तरह से बंद है. वहीं, दुसरी और उरमण से कुहल पंचायत तक जाने वाली मुख्य सड़क विभिन्न स्थानों पर बार-बार बाधित होने के कारण परेशानी पैदा हो रही है. उनका कहना है कि इस मार्ग से चार पंचायतों के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. क्षेत्र में राशन और घरेलू सिलेंडर के साथ अन्य सामान भी खत्म हो चुका है. लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी बिताना मुश्किल हो रहा है. यही नहीं बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है.
खराब गुणवत्ता के कारण बार-बार सड़क हो रहा बाधित: क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्ता के आधार पर नहीं है. जिस कारण सड़क मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है. वहीं, इसे लेकर उन्होंने सरकार और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस मार्ग को सही तरह से बहाल किया जाए. जहां पर सड़क बैठ रही है वहां पर गटके इत्यादि बिछाएं जाएं ताकि गाड़ियों को निकालने में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वहीं, इसको लेकर एसडीओ तकलेच शोभा राम का कहना है कि सड़क मार्ग को लगातार दुरूस्त किया जा रहा है, लेकिन एक दो स्थान पर जगह बैठने से सड़क बार-बार बाधित हो रही है. ऐसे में सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए डोजर और जेसीबी लगाई गई है ताकि सड़क मार्ग को जल्द बहाल कर सके और बागवानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: Himachal Gardeners Threw Apples Into Drain: बागवानों ने नाले में फेंका सेब, वीडियो वायरल होने पर प्रदेश की सियासत गरम