ETV Bharat / state

हिमाचल की 13वीं विधानसभा: लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए सबसे अधिक सवाल, उद्योग पर कम गया लोगों का ध्यान - 13वीं हिमाचल विधानसभा

हिमाचल विधानसभा के (Himachal assembly election 2022) अब अपने अंतिम चरण में है. यूं तो हिमाचल में हमेशा से चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता रहा है. वहीं, आम जनता से जुड़े मुद्दों को सदम में उठाना हर विधायक का काम होता है. बीते पांच साल की बात करें तो सदन में सबसे ज्यादा सवाल लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में लोक निर्माण के मुद्दे चुनावों में कितना महत्तव रखते हैं. (Questions asked in Himachal vidhan sabha).

हिमाचल की 13वीं  विधानसभा
हिमाचल की 13वीं विधानसभा
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 2:16 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) अब अपने अंतिम चरण में है. यूं तो हिमाचल में हमेशा से चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता रहा है. वहीं, आम जनता से जुड़े मुद्दों को सदम में उठाना हर विधायक का काम होता है. बीते पांच साल की बात करें तो सदन में सबसे ज्यादा सवाल लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में लोक निर्माण के मुद्दे चुनावों में कितना महत्तव रखते हैं. (Questions asked in Himachal vidhan sabha).

ADR द्वारा जारी रिपोर्ट (ADR Report analysis on Himachal) के मुताबिक बीते पांच सालों में सदन में लोक निर्माण के संबंध कुल 1073 सवाल विधायकों द्वारा पूछ गए हैं. इसके बाद जल शक्ति विभाग के संबंध में 751 सवाल सदन में पूछे गए. इसी तरह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के संबंध में 699, उच्च शिक्षा के संबंध में 508, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं और विद्युत विभाग के संबंध में 422 सवाल पूछे गए हैं.

किस विभाग से पूछ गए कितने सवाल.
किस विभाग से पूछ गए कितने सवाल.

इसके अलावा राजस्व विभाग के संबंध में 338, परिवहन के संबंध में 331, प्राथमिक शिक्षा के संबंध में 307, इंडस्ट्रीज के संबंध में 204, शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर 207, ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर 212, बागवानी के संबंध में 214, गृह विभाग से 234, कृषि के संबंध में 253 और वन विभाग से 269 सवाल पूछे गए हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक जहां सबसे ज्यादा सवाल लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए. वहीं सबसे कम सवाल उद्योग और उससे जुड़े मसलों पर पूछे गए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: सदन में सबसे अधिक सवाल उठाने वाले विधायक, किन्नौर से कांग्रेस MLA जगत नेगी सब पर भारी

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) अब अपने अंतिम चरण में है. यूं तो हिमाचल में हमेशा से चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता रहा है. वहीं, आम जनता से जुड़े मुद्दों को सदम में उठाना हर विधायक का काम होता है. बीते पांच साल की बात करें तो सदन में सबसे ज्यादा सवाल लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में लोक निर्माण के मुद्दे चुनावों में कितना महत्तव रखते हैं. (Questions asked in Himachal vidhan sabha).

ADR द्वारा जारी रिपोर्ट (ADR Report analysis on Himachal) के मुताबिक बीते पांच सालों में सदन में लोक निर्माण के संबंध कुल 1073 सवाल विधायकों द्वारा पूछ गए हैं. इसके बाद जल शक्ति विभाग के संबंध में 751 सवाल सदन में पूछे गए. इसी तरह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के संबंध में 699, उच्च शिक्षा के संबंध में 508, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं और विद्युत विभाग के संबंध में 422 सवाल पूछे गए हैं.

किस विभाग से पूछ गए कितने सवाल.
किस विभाग से पूछ गए कितने सवाल.

इसके अलावा राजस्व विभाग के संबंध में 338, परिवहन के संबंध में 331, प्राथमिक शिक्षा के संबंध में 307, इंडस्ट्रीज के संबंध में 204, शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर 207, ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर 212, बागवानी के संबंध में 214, गृह विभाग से 234, कृषि के संबंध में 253 और वन विभाग से 269 सवाल पूछे गए हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक जहां सबसे ज्यादा सवाल लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए. वहीं सबसे कम सवाल उद्योग और उससे जुड़े मसलों पर पूछे गए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: सदन में सबसे अधिक सवाल उठाने वाले विधायक, किन्नौर से कांग्रेस MLA जगत नेगी सब पर भारी

Last Updated : Oct 28, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.