शिमला: भारतीय डाक विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के अमृत पैक्स - 2023 अभियान के अंतर्गत पूरे देश में आज और कल यानी 10 फरवरी तक छोटी बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलेगा.
बालिका सशक्तिकरण उद्देश्य: डाक विभाग प्रवर अधीक्षक डाकघर शिमला मंडल विकास नेगी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में काफी लोग जागरूक हुए हैं. इस अभियान के तहत जिन माता-पिता ने अपनी बालिकाओं के खाते नहीं खुलवाए थे, उनसे संपर्क कर खाते खुलाने का काम शुरू किया गया है. योजना का मूल उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण है. यदि किसी भी बालिका का अगर 10 वर्ष की आयु तक यह खाता खुलता है, तो भविष्य के लिए अच्छी खासी रकम जमा होती है.
7.6 फीसदी वार्षिक ब्याज: सरकार ने इस योजना में बाकी सारी जमा बचत योजनाओं से ज्यादा 7.6 फीसदी वार्षिक ब्याज रखा है. योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि दूर- दराज के गांव में रहने वाले अभिभावकों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए. अपनी बेटी का खाता नजदीकी डाक घर में खुलाना चाहिए. यह सुविधा शुक्रवार तक जारी रहेगी.
ब्रांच में अलग से काउंटर खोले गए: उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सभी ब्रांच में अलग से काउंटर खोले गए हैं. उनका समय भी अलग है अभिभावक अपनी बेटी जिसकी उम्र 10 साल से नीचे है. उसका खाता आकर खुला सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो अभिभावक डाक घर नहीं पहुंच सकते उनके लिए मोबाइल की व्यवस्था की गई है .
डाकिया घर आकर खोलेगा खाता: इसके तहत वह फोन कर सकता है और डाकिया उसके घर में आकर खाता खोलेगा. यह खाता 250 रुपए देकर खोला जा सकता है. इसके अंतर्गत एक साल में डेढ़ लाख तक रुपया जमा करा सकते है. 18 साल के बाद अभिभावक उस पैसे को बेटी के शादी या उच्च शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
2015 में पीएम मोदी ने लॉन्च की थी योजना: जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकन्या समृद्धि योजना को हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 को लॉन्च किया था. इसका उद्देशय “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के तहत किया गया था.