ETV Bharat / state

'दीपकमल' में मनाई गई अंबेडकर जयंती, सीएम जयराम सहित बीजेपी नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीएम जयराम
भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीएम जयराम
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:41 PM IST

शिमला: भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिमला में भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, सहित कई नेताओं ने भाग लिया. वहीं, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चौड़ा मैदान में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भीमराव अंबेडकर की जंयती पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि आज देशभर में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. उनसे प्रेरणा लेकर समाज में काम करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. बाबा साहेब एक नेता, विचारक, आर्थिक जगत के ज्ञाता, लेखक, समाज सुधारक थे. बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत कष्ट सहे, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीयता की भावना के साथ कभी समझौता नहीं किया. समाज का नेतृत्व करने से उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

वीडियो.

भाजपा सरकार ने की कई योजनाओं की शुरुआत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित समाज को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. स्टैंड अप इंडिया के तहत दलित भाइयों को 10 लाख से लेकर 10 करोड़ के व्यापार के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके चलते अनुसूचित जाति के लोग आज नौकरी देने वाले बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत की है. हर जिले में अंबेडकर भवन भाजपा सरकार की ही देन है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए बजट में बढ़ावा किया गया है, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए छात्रवृत्ति भी बड़ी मात्रा में दी जा रही है.

ये भी पढ़े :- आयुर्वेद विभाग में काढ़े की कमी नहीं, जरूरत के मुताबिक कराए जाएंगे उपलब्ध- डॉ. जमीर

शिमला: भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिमला में भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, सहित कई नेताओं ने भाग लिया. वहीं, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चौड़ा मैदान में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भीमराव अंबेडकर की जंयती पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि आज देशभर में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. उनसे प्रेरणा लेकर समाज में काम करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. बाबा साहेब एक नेता, विचारक, आर्थिक जगत के ज्ञाता, लेखक, समाज सुधारक थे. बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत कष्ट सहे, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीयता की भावना के साथ कभी समझौता नहीं किया. समाज का नेतृत्व करने से उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

वीडियो.

भाजपा सरकार ने की कई योजनाओं की शुरुआत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित समाज को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. स्टैंड अप इंडिया के तहत दलित भाइयों को 10 लाख से लेकर 10 करोड़ के व्यापार के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके चलते अनुसूचित जाति के लोग आज नौकरी देने वाले बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत की है. हर जिले में अंबेडकर भवन भाजपा सरकार की ही देन है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए बजट में बढ़ावा किया गया है, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए छात्रवृत्ति भी बड़ी मात्रा में दी जा रही है.

ये भी पढ़े :- आयुर्वेद विभाग में काढ़े की कमी नहीं, जरूरत के मुताबिक कराए जाएंगे उपलब्ध- डॉ. जमीर

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.