रामपुर बुशहर: आनी निथर उप तहसील की ग्राम पंचायत देहरा के सेन्थवा कैंची के पास ऑल्टो 800 गाड़ी नंबर HP 92-2853 दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें 3 तीन लोग सवार थे. हादसे में कार चालक नार दास पुत्र झेरलु राम उम्र 62 साल सेन्थवा गांव के स्थाई निवासी की मौके पर मौत हो गई है, जबकि उनकी पत्नी मीरा देवी उम्र 53 साल को गहरी चोटें आई हैं. जिनकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. उनके साथ पवन कुमार उम्र 38 साल भी गाड़ी में थे जो सुरक्षित हैं. जिनको किसी भी तरह की चोटें नहीं आई हैं.
जानकारी के अनुसार दम्पति चालक समेत रामपुर की तरफ जा रहे थे. भारी बारिश होने की वजह से सड़क गीली और मिट्टी होने की वजह से गाड़ी की ब्रेक नहीं लग पाई और गाड़ी स्किड होकर निथर रामपुर सड़क मार्ग के सेन्थवा कैंची के पास दो सौ मीटर नाले में जा गिरी. नायब तहसीलदार निथर विकास कुमार ने मृतक के परिवार को 30 हजार रुपये की राहत राशि दी है. वहीं, डीएसपी आनी रविंदर नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
बता दें कि रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें हाल ही में बीते दिनों रामपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसे में लगातार लोगों को पुलिस द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते हैं. जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है. पुलिस के अनुसार वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है. धीमी गति से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, फोन में बात करते हुए फोन का इस्तेमाल नहीं करना इत्यादि इनकी गाइडलाइन्स रहती है, लेकिन इन सब का भी कुछ ही लोग अनुसरण करते हैं.
Also Read: अपनी सरकार से नाखुश कुलदीप राठौर, 1134 करोड़ के बागवानी प्रोजेक्ट की जांच की उठाई मांग, दी ये चेतावनी