ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू की चेतावनी, कहा: उद्योगों का उत्पीड़न और धमकाना बर्दाशत नहीं किया जाएगा - HIMACHAL INDUSTRIALIST ASSOCIATION

सीएम सुक्खू से आज इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया.

इंडस्ट्रीलिस्ट एसोसिएशन हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात
इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:39 PM IST

शिमला: इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन हिमाचल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें विभिन्न मांगों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'राज्य सरकार प्रदेश में उद्योगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है और उद्योग हितैषी वातावरण स्थापित किया जा रहा है. उद्योगों को दी जाने वाली किसी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न से सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में प्रदेश में हरित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है.'

सीएम ने इस दौरान उद्यमियों से प्रदेश में सूचना प्रोद्यौगिकी क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और जल विद्युत ऊर्जा जैसे हरित ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि, 'जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है और हरित पहल ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. राज्य सरकार ने इस संबंध में अनेक पहल की हैं और राज्य में ई-वाहनों के संचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य सरकार सोलन जिला के नालागढ़ में एक मेगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट भी स्थापित कर रही है. राज्य सरकार उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने के लिए बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करने के लिए बुनियादी अधोसंरचना का विस्तार कर रही है.'

शिमला: इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन हिमाचल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें विभिन्न मांगों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'राज्य सरकार प्रदेश में उद्योगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है और उद्योग हितैषी वातावरण स्थापित किया जा रहा है. उद्योगों को दी जाने वाली किसी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न से सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में प्रदेश में हरित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है.'

सीएम ने इस दौरान उद्यमियों से प्रदेश में सूचना प्रोद्यौगिकी क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और जल विद्युत ऊर्जा जैसे हरित ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि, 'जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है और हरित पहल ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. राज्य सरकार ने इस संबंध में अनेक पहल की हैं और राज्य में ई-वाहनों के संचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य सरकार सोलन जिला के नालागढ़ में एक मेगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट भी स्थापित कर रही है. राज्य सरकार उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने के लिए बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करने के लिए बुनियादी अधोसंरचना का विस्तार कर रही है.'

ये भी पढ़ें: समय पर पूरी होंगी केंद्र प्रायोजित योजनाएं, सीएम सुक्खू ने की समीक्षा बैठक

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए मौका, अनुबंध कर्मचारियों से जुड़ा ये काम कर लिया तो मोदी सरकार देगी 1600 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.