शिमला: हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन में मिले धमकी भरे खत के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के रेलवे स्टेशनों समेत राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
एसपी कानून एवं व्यवस्था खुशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पत्र की जांच की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से हिमाचल में पंजाब से लगते सभी रेलवे और सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
अंबाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिले धमकी भरे खत के बाद हड़कंप मच गया है. डाक के माध्यम से मिले इस धमकी भरे पत्र के मुताबिक अंबाला छावनी समेत पानीपत, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों बस अड्डों, मंदिर, मिलिट्री कैंप और हिमाचल के शिमला रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक स्थानों आदि को 16 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
अंबाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने धमकी भरा खत मिलने की पुष्टि की है. स्टेशन अधीक्षक बीएस गिल के मुताबिक इस पत्र में मुस्लिमों से हो रही कथित ज्यादती की बात कही गई है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्टेशन अधीक्षक बी एस गिल के नाम एक आतंकी संगठन की तरफ से धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ. यह पत्र कार्यालय में एक डाक द्वारा मिला है.
हरियाणा, दिल्ली समेत हिमाचल की कई जगहों को उड़ाने की धमकी
पत्र में अंबाला छावनी समेत पानीपत, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों बस अड्डों और मंदिर मिलिट्री कैंपों और हिमाचल के शिमला के रेलवे स्टेशन धार्मिक स्थानों आदि को 16 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
जीआरपी के डीएसपी मदन लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के माध्यम से इसके बारे में जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि आतंकी संगठन जैस ए मुहम्मद एरिया कमांडर मशहूर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.