ETV Bharat / state

AICC सचिव संजय दत्त बने हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी, कुलदीप राठौर ने दी बधाई

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्ति किया है.संजय दत्त मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं. उन्हें युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल में काम करने का अनुभव है. महाराष्ट्र में जन्मे संजय दत्त ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष से अपनी राजनीति की पहली सीढ़ी चढ़ कर सेवादल के संगठन सचिव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहते हुए सचिव पद तक पहुंचे हैं.

aicc-secretary-sanjay-dutt
फोटो.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:37 PM IST

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्ति किया है. कांग्रेस आलाकमान ने गुरकीरत सिंह कोटली की जगह उन्हें कमान सौंपी है. संजय दत्त तमिलनाडु व पांडिचेरी के प्रभारी भी रहे हैं. संजय दत्त मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं. उन्हें युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल में काम करने का अनुभव है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने संजय दत्त को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि संजय दत्त के सह प्रभारी बनने से पूर्व में उनके राजनैतिक अनुभव और उनके मार्गदर्शन से प्रदेश कांग्रेस को लाभ और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके कुशल प्रबंधन से तमिलनाडु में कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनी है.

NSUI से हुई राजनीतिक करियर की शुरूआत

राठौर ने कहा कि संजय दत्त हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक दृष्टि व राजनीति से भली भांति परिचित हैं. पूर्व में लोकसभा चुनावों के दौरान यहां काम कर चुके हैं. महाराष्ट्र में जन्मे संजय दत्त ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष से अपनी राजनीति की पहली सीढ़ी चढ़ कर सेवादल के संगठन सचिव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहते हुए सचिव पद तक पहुंचे हैं. उन्होंने ग्रास रुट से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. हिमाचल प्रदेश का सह प्रभारी बनने से प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूरा लाभ मिलेगा.

राहत बांटने से पहले कांग्रेस में आई आफत! अब धर्मशाला में हुआ 'पोस्टर कांड'

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्ति किया है. कांग्रेस आलाकमान ने गुरकीरत सिंह कोटली की जगह उन्हें कमान सौंपी है. संजय दत्त तमिलनाडु व पांडिचेरी के प्रभारी भी रहे हैं. संजय दत्त मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं. उन्हें युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल में काम करने का अनुभव है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने संजय दत्त को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि संजय दत्त के सह प्रभारी बनने से पूर्व में उनके राजनैतिक अनुभव और उनके मार्गदर्शन से प्रदेश कांग्रेस को लाभ और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके कुशल प्रबंधन से तमिलनाडु में कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनी है.

NSUI से हुई राजनीतिक करियर की शुरूआत

राठौर ने कहा कि संजय दत्त हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक दृष्टि व राजनीति से भली भांति परिचित हैं. पूर्व में लोकसभा चुनावों के दौरान यहां काम कर चुके हैं. महाराष्ट्र में जन्मे संजय दत्त ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष से अपनी राजनीति की पहली सीढ़ी चढ़ कर सेवादल के संगठन सचिव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहते हुए सचिव पद तक पहुंचे हैं. उन्होंने ग्रास रुट से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. हिमाचल प्रदेश का सह प्रभारी बनने से प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूरा लाभ मिलेगा.

राहत बांटने से पहले कांग्रेस में आई आफत! अब धर्मशाला में हुआ 'पोस्टर कांड'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.