शिमला: प्रदेश के स्कूलों में आज से छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दाखिला ले सकते हैं. स्कूलों में 5 से 10 अप्रैल तक दाखिले लिए जाएंगे. यह प्रवेश बिना लेट फीस के दिए जाएंगे.
स्कूल न खुलने पर लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
सरकार के आदेशों पर स्कूल 15 अप्रैल तक बंद हैं. इसके बाद कक्षाएं शुरू होंगी या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. यदि स्कूल बंद रहते हैं तो छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं ली जाएंगी. शिक्षा विभाग के अनुसार 30 अप्रैल तक स्कूलों में लेट फीस के साथ प्रवेश दिया जाएगा.
स्कूल आने के लिए लाना होगा अनुमति पत्र
सरकारी स्कूलों में आज से शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ भी ड्यूटी देंगे. इसके अलावा 12वीं बोर्ड के छात्र विषयों से संबंधित कक्षाओं के लिए स्कूल आकर शिक्षकों से पूछ सकेंगे. हालांकि छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से लिखित में अनुमति पत्र लाना होगा.
ये भी पढ़ें: ड्यूटी के वक्त गिरी आसमानी बिजली, कुल्लू का जवान नरेश हुआ शहीद