शिमला: कोरोना के चलते बीते दो माह से भी अधिक समय से बंद पड़े हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वापस रौनक लौटी है. विश्वविद्यालय को प्रशासनिक गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है, हालांकि अभी शैक्षणिक गतिविधियां विश्वविद्यालय में शुरू नहीं की गई है. मात्र कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए ही विश्वविद्यालय को खोला गया हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को विश्वविद्यालय आने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में अब विश्वविद्यालय में प्रशासनिक गतिविधियां पूरी तरह से शुरू कर दी जाएंगी. इससे पहले कुछ एक शाखाओं में कुछ एक कर्मचारी ही आवश्यक कार्य के लिए विश्वविद्यालय में बुलाए जा रहे थे बाकी सभी कामों को पूरी तरह से बंद रखा गया था.
प्रदेश सरकार की ओर से लॉक डाउन खुलने के पहले चरण में सरकारी कार्यालयों में सभी कर्मचारियों को आने के आदेश जारी किए गए हैं, उसी के तहत विश्वविद्यालय ने भी अपनी प्रशासनिक गतिविधियों को शुरू किया है. एचपीयू ने भी कोविड-19 की वजह से पेंडिंग पड़े प्रशासनिक कार्यों को गति देने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को विश्वविद्यालय आने के आदेश जारी कर दिए हैं.
एचपीयू कुलपति की ओर से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को 100 फीसदी हाजिरी के साथ विश्वविद्यालय आने के आदेश जारी किए गए हैं. एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार में कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि सभी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अपनी ड्यूटी विश्वविद्यालय में करनी होगी.
इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी को प्रवेश द्वार पर अपना चेकअप करवाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना होगा
बता दें कि एचपीयू में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों को भी कोविड-19 की वजह से बंद कर दिया गया था अभी भी सरकार के आदेशों के तहत शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से विश्वविद्यालय में बंद रखी जाएंगी, जबकि प्रशासनिक कार्य को विश्वविद्यालय ने शुरू कर दिया है.