रामपुर/शिमला: भारत-चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय सैनिक को लेकर देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोश है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई ने शुक्रवार को चीन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चौधरी अड्डा रामपुर में पुतला जलाया गया.
एबीवीपी रामपुर इकाई ने इस धरने के माध्यम से देश की जनता को संदेश दिया कि चीनी सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करें. साथ ही स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े. एबीवीपी ने कहा कि भारतीय सरकार ने चीन के 59 ऐप पर भी प्रतिबंध लगाया है. इस फैसले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई सम्मान करती है.
एबीवीपी का कहना है कि चीन के सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करने पर चीन की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो जाएगी, जिससे की चीन को करारा झटका लगेगा और सीमा पर किसी भी तरह की गतिविधि करने से पहले वह हजारों बार सोचेगा. इस मौके पर एबीवीपी प्रांत सह मंत्री आकाश नेगी, एबीवीपी रामपुर इकाई अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, जिला सोशल मीडिया प्रमुख चंद्रेश कश्यप, स्पोर्ट्स प्रमुख मीतू सागर, चेतन शाक्या और अमीषा भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि भारत और चीन सेना के बीच काफी लंबे समय से सीमा पर विवाद बढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों गलवान घाटी में सेना की झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. इसमें प्रदेश के जिला हमीरपुर का अंकुश ठाकुर भी शहीद हो गया था.
ये भी पढ़ें: टमाटर को लेकर दुकानदारों-ग्राहकों के बीच किचकिच, प्रशासन से दोबारा रेट तय करने की मांग