ETV Bharat / state

मेहली-शोघी बाइपास में लैंडस्लाइड, मलबे की चपेट में आई बस और पिकअप - a bus and jeep enetred in house

शिमला में मेहली-शोघी बाइपास के नजदीक भूस्खलन होने के कारण एक बस व जीप मलबे के साथ घर पर जा गिरी. निगम की बस सवारियों का इतंजार कर रही थी और बस में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौजूद थे.

landslide in shimla
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:42 PM IST

शिमलाः जिले के मेहली-शोघी बाइपास पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन में आए मलबे के चपेट में एक बस और जीप आ गई. जिसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे बने घर पर जा गिरी.

लैंडस्लाइड के कारण घर को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस सवारियों का इतंजार कर रही थी. बस में चालक और परिचालक थे. गनीमत यह रही कि बस के नीचे गिरते ही दोनों ने छलांग लगा दी. हादसे में चालक को चोटें आई है. वहीं मलबा बस और पिकअप को अपने साथ नीचे ले गया. हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जिले में हुए लैंडस्लाइड के कारण कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. मेहली-शोघी बाइपास में हुए लैंडस्लाइड के बाद आसपास के घर खतरे में है.

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं शिमला जिला प्रशासन ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने पर्यटकों को बारिश के मौसम में संभल कर वाहन चलाने का आग्रह किया है और साथ ही सभी एसडीएम को सड़कें बंद होने पर जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

शिमलाः जिले के मेहली-शोघी बाइपास पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन में आए मलबे के चपेट में एक बस और जीप आ गई. जिसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे बने घर पर जा गिरी.

लैंडस्लाइड के कारण घर को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस सवारियों का इतंजार कर रही थी. बस में चालक और परिचालक थे. गनीमत यह रही कि बस के नीचे गिरते ही दोनों ने छलांग लगा दी. हादसे में चालक को चोटें आई है. वहीं मलबा बस और पिकअप को अपने साथ नीचे ले गया. हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जिले में हुए लैंडस्लाइड के कारण कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. मेहली-शोघी बाइपास में हुए लैंडस्लाइड के बाद आसपास के घर खतरे में है.

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं शिमला जिला प्रशासन ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने पर्यटकों को बारिश के मौसम में संभल कर वाहन चलाने का आग्रह किया है और साथ ही सभी एसडीएम को सड़कें बंद होने पर जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

Intro:शिमला मेहली- शोघी बाइपास सड़क मार्ग पर
भारी भूस्खलन हुआ है इस भूसंखलन से बस और जीप चपेट में आई और दोनों ही घर पर जा गिरी। घर को काफी नुकसान हुआ है। Body:बताया जा रहा है ये बस खड़ी थी और सवारियों का इतंजार कर रही थी बस में चालक ओर परिचालक सवार थे गनीमत यह रही कि बस के निचे गिरते ही छलांग लगाई जिसमे चालक को चोटें आई है। वही बस पिकअप को भी अपने साथ नीचे ले गई और घर मे जा गुसी। गनीमत ये रही कि इसमे कोई जानी नुकसान नही हुआ हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.